ग्राम प्रधान की निगरानी में शुरू हुआ मनरेगा के तहत समतलीकरण का कार्य

ग्राम प्रधान की निगरानी में शुरू हुआ मनरेगा के तहत समतलीकरण का कार्य

प्रधान प्रतिनिधि रमेश चौधरी ने मद्दे नजर रखते हुए आज 3 दिन से लगातार कार्य को जारी रखा। तथा कार्य को ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही निगरानी में कराया जा रहा है जहां पर ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि दोनों लोग मौजूद रहे 


स्वतंत्र प्रभात 
 

त्रिवेदीगंज  विकासखंड त्रिवेदीगंज क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत आखैय्या पुर में स्थित लोनी नाला के समीप अयोध्या प्रसाद पुत्र मंगल के खेत में ग्राम प्रधान रामदीन एवं ग्राम पंचायत अधिकारी हरी मोहन सक्सेना द्वारा 18 मनरेगा मजदूरों के द्वारा अयोध्या प्रसाद की खेत की मेड बंदी समतलीकरण का कार्य कराया जा रहा है।  जिसमें जब ग्राम प्रधान प्रतिनिधि रमेश चौधरी ने बताया कि 18 मनरेगा मजदूरों के ऊपर यानी कि 20 मजदूर जब मनरेगा के तहत कार्य करते हैं । तो महिला मेट का होना बहुत जरूरी पाया जाता है। परंतु यहां पर 18 ही मनरेगा मजदूर कार्य कर रहे हैं। तो महिला मेट की कोई आवश्यकता नहीं थी। इस समतलीकरण कार्य में ग्रह स्वामी अयोध्या प्रसाद भी कार्य कर रहे हैं।  प्रदेश सरकार द्वारा एक मुहिम भी चलाई गई थी। कि चाहे वह समतलीकरण का कार्य हो, चाहे वह आवास का कार्य हो, य फिर चाहे

वह शौचालय का कार्य हो , जिसमें ग्रह स्वामी का होना कार्य करना बहुत ही आवश्यक माना जाता है। उसी को ध्यान में रखते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि ने यहां पर समतलीकरण कार्य में अयोध्या प्रसाद द्वारा भी कार्य कराया जा रहा है । उपरोक्त विषय की जानकारी जब ग्राम पंचायत अधिकारी हरिमोहन सक्सेना से की गई , तो उन्होंने बताया कि खेत के चारों ओर मेड़बंदी का कार्य चल रहा  है।  जिसमें मेड़ों की ऊंचाई 1 मीटर तथा चौड़ाई आधा मीटर होना अनिवार्य है। जिसमें मेड़बंदी के कार्य में 18 मनरेगा मजदूर लगाए गए हैं।  जिनके द्वारा या कार्य चल रहा है तथा इसकी जानकारी जब ग्रह स्वामी से की गई तो ग्रह स्वामी अयोध्या प्रसाद ने बताया कि अपने खेत के समतलीकरण के लिए ग्राम प्रधान से कहा था कि खेत का समतलीकरण हो जाने से हमारे खेत में अच्छी उपज होने लगेगी।  तो इस बात को प्रधान प्रतिनिधि रमेश चौधरी ने मद्दे नजर रखते हुए आज 3 दिन से लगातार कार्य को जारी रखा। तथा कार्य को ग्राम प्रधान द्वारा अपने ही निगरानी में कराया जा रहा है। जहां पर ग्राम प्रधान व प्रधान प्रतिनिधि दोनों लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel