अक्षय तृतीया पर्व के तहत जैदपुर पुलिश प्रशासन एवं सर्राफा व्यापार मंडल के बीच हुई बैठक*

अक्षय तृतीया पर्व के तहत जैदपुर पुलिश प्रशासन एवं सर्राफा व्यापार मंडल के बीच हुई बैठक*

पारी को कही से भी किसी तरह की अनहोनी का संदेह महसूस हो रहा हो तो


स्वतंत्र प्रभात 

जैदपुर / बाराबंकी । 

क़स्बा जैदपुर में सोमवार को अक्षय तृतीया पर्व के दृष्टिगत कोतवाली थाना जैदपुर प्रभारी धीरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्राफा व्यापर मंडल जैदपुर के अध्यक्ष मुरारी लाल सोनी के प्रतिष्ठान पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें कस्बे के लगभग सभी सर्राफा व्यापारियों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया इस मौके पर बैठक को संबोधित करते हुए थाना प्रभारी ने कहा कि अक्षय तृतीया पर्व के तहत सोने चांदी के आभूषणों की बिक्री एवं ग्राहकों की भारी भीड़ पर विशेष सतर्कता का ध्यान रक्खे तथा अपने अपने सीसी कैमरे दुरुस्त रक्खे अगर किसी भी व्यापारी को कही से भी किसी तरह की अनहोनी का संदेह महसूस हो रहा हो तो

 तत्काल पुलिश प्रशासन की सहायता ले सकता है इसके लिए जैदपुर पुलिश प्रशासन सोमवार व मंगलवार दोनों ही दिन आप सब की सेवा के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहेगा । इस मौके पर बैठक में शामिल प्रमुख लोगो में जगदम्बा सोनी , रज्जू सोनी , नीरज सोनी , संतोष सोनी , संजय सोनी , शिवेन्द्र सोनी , पवन सोनी , पंकज सोनी , अजय सोनी , दिनेश सोनी , सुरेश सोनी , मुरारी सोनी , बनवारी सोनी , मनीष सोनी , जमील अहमद , मनोज सोनी , राहुल सोनी एवं सूर्य प्रकाश सोनी सहित अन्य सर्राफा व्यापारीगण मौजूद रहे ।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel