कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र का हुआ उद्घाटन

 मुख्य अतिथि विधानसभा मोहनलालगंज के क्षेत्रीय विधायक अमरेश रावत ने कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र फीता काटकर किया उद्घाटन 



 

स्वतंत्र प्रभात  

नगर पंचायत मोहनलालगंज क्षेत्र मे शुक्रवार को कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्रालय भारत सरकार के अधीन जन शिक्षण संस्थान,साक्षरता निकेतन लखनऊ द्वारा जन नायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के सहयोग से पाण्डेय काम्प्लेक्स मोहनलालगंज में  नवीन केंद्र का उद्घाटन धूमधाम से किया गया । कौशल विकास केंद्र का उद्घाटन  मुख्य अतिथि अमरेश रावत  ने फीता काटकर किया । कौशल विकास केन्द्र के उद्घाटन के मौके पर विधायक अमरेश रावत ने  मेंहदी  प्रतियोगिता में विजयी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र व पुरस्कार वितरित कर उत्साहवर्धन किया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि अजीत कुशवाहा (राष्ट्रीय युवा पुरस्कार विजेता)ने प्रशिक्षणार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि आजादी के अमृत काल यानी 2047 तक देश के प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना है तभी देश का सपना सच हो सकता है जब आप सभी हुनरमंद होंगे और हम पुनः

  विश्व गुरु बनेंगे वहीं राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से विजेता रोहित कश्यप ने सरकार की विभिन्न योजनाओं जैसे प्रधानमंत्री ग्रामीण स्वरोजगार योजना,प्रधानमंत्री मुद्रा योजना, मुख्यमंत्री विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना की विस्तृत जानकारियां प्रशिक्षणार्थियों को दीं। कार्यक्रम साई धाम ट्रस्ट के संस्थापक अनिल शर्मा ने प्रशिक्षणाथियों को एक एक बैग वितरित कर उत्साहवर्धन किया ।जन शिक्षण संस्थान के कार्यक्रम अधिकारी अवधेश कुमार ने मंच का संचालन करते हुए संस्था के उद्देश्यों  से परिचय कराते हुए

प्रशिक्षणार्थियों से मेहनत और  लग्न से प्रशिक्षण लेने का आवाहन किया । कार्यक्रम में  अजय पाण्डेय(सत्यम)जन नायक सुजीत पाण्डेय मेमोरियल ट्रस्ट के ट्रस्टी व व्यापार मंडल अध्यक्ष मोहनलालगंज) अजय पाण्डेय ने सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जन शिक्षण संस्थान द्वारा संचालित केंद्रों के संचालन में आगे भी सहयोग कर क्षेत्र के युवक/युवतियों को आत्मनिर्भर बनने में सहयोग किया जाएगा। कार्यक्रम के मौके पर अजीत यादव(फौजी,से.नि.), वंश बहादुर सिंह ,अंकित तिवारी, विकास साहू,शिवम,अश्वनी , रिंकू बाजपेई सहित  सैकड़ों की संख्या मे लोग मौजूद रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel