पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा
पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा

पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा
कुलपहाड़ ; महोबा । ब्यूरो रिपोर्ट-अनूप सिंह
थाना कुलपहाड़ के अंतर्गत पीड़ित परिवार न्याय के लिए दर दर भटक रहा है। कुलपहाड़ निवासी नरोत्तम लटौरिया उर्फ़ टिंकू महाराज ने 9 जुलाई 22 आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी मृत्यु के तीन दिन बाद सुसाइड नोट मिला था जिसके आधार पर एक व्यक्ति के खिलाफ कुलपहाड़ थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन आरोपी के खिलाफ पुलिस की कमजोर पैरवी से पीड़िता नाराज है जिसके कारण मृतक की पत्नी राम कुमारी बच्चों को लेकर थाने में चक्कर लगा रही हैं। पीड़िता का कहना है कि थाने में कोई सुनवाई नहीं हुई ना ही आरोपियों को जेल भेजा गया। अभी तक कोर्ट में चार्ज सीट नही भेजी गई है उनका कहना है कि अगर मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं बच्चों के साथ आत्महत्या करने को मजबूर हो जाऊंगी।