लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीण शिकायत करने के बावजूद भी बिजली में नहीं हुआ सुधार

लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीण शिकायत करने के बावजूद भी बिजली में नहीं हुआ सुधार

लो वोल्टेज से परेशान ग्रामीण शिकायत करने के बावजूद भी बिजली में नहीं हुआ सुधार


कांट -शाहजहांपुर। 

विकासखंड काट के गांव गुरथना मैं कई दिनों से बिजली व्यवस्था को लेकर ग्राम ग्रामीण परेशान है। ग्रामीणों ने बिजली विभाग को शिकायत कर किए जाने के बावजूद अभी तक बिजली व्यवस्था ठीक न किए जाने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है जानकारी के अनुसार गांव के ऋषि पाल विजयपाल शीशपाल राम कुमार जोगिंदर रमेश ओमप्रकाश गंगाधर आज ने विद्युत उप केंद्र पर कार्यरत अवर अधिशासी अभियंता को अवगत कराए जाने के बावजूद गांव में बिजली व्यवस्था सुधार किए जाने पर कोई भी ध्यान नहीं दिया गयाबिजली कई दिनों से कुछ घरों में नहीं आ रही है अतः सूचना देने के उपरांत भी कोई लाइनमैन देखने नहीं आया कई घरों में बिजली सप्लाई ठप पड़ी है। 

जेई को कई बार अवगत कराया गया । लाइनमैन को भी अवगत कराने के बावजूद बिजली व्यवस्था मैं सुधार नहीं किया गया ग्रामीणों के घरों में लो वोल्टेज की वजह से लोग परेशान हैं कम से कम 15 ब 20 घर ऐसे हैं लाइनमैन टाल मटोल कर रहे हैं कई बार सूचना देने पर लाइनमैन लोगों से पैसे मांगते हैं लाइट की व्यवस्था बहुत खराब है जिन घरों में बत्ती नहीं आ रही है  जय वीर यादव जगदीश यादव भूरे सिंह सुरेश सिंह राजेंद्र सिंह बोले ऋषि पाल विजपाल शीशपाल रामकुमार जोगेंदर रामप्रसाद रमेश कल्लू ओमप्रकाश गंगाधर आज ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से तत्काल बिजली ठीक कराए जाने की मांग की है।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel