थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों के साथ बैठक

थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों के साथ बैठक

थानों पर स्थापित महिला हेल्प डेस्क पर नियुक्त महिला पुलिस कर्मियों के साथ बैठक


स्वतंत्र प्रभात

बलरामपुर पुलिस महानिरीक्षक देवीपाटन परिक्षेत्र गोण्डा डा0राकेश सिंह द्वारा पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में महिला हेल्पडेस्क का कार्य देख रहीं महिला पुलिस कर्मियों के साथ बैठक की गयी ।बैठक के दौरान महिला हेल्प डेस्क के आगंतुक रजिस्टरों की जांच करते हुये निस्तारित हो चुकी महिला संबंधी प्रकरणों के वादिनी से फोन पर बात कर शिकायतों के निस्तारण के संबंध में फीडबैक लिया गया ।

वादिनी के शिकायत निस्तारण पर संतुष्टी प्रकट करनें पर महिला कर्मियों का उत्साहवर्धन किया गया।महिलाओं के बीट आवंटन के संबंध में जानकारी लेते हुये बीट क्षेत्र में अपनी पकड़ मजबूत बनाने हेतु शासन द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभान्वित करने वाली योजनाओं के संबंध में जानकारी देने तथा यदि किसी कारणवश बीट क्षेत्र की महिला लाभान्वित नही है तो संबंधित विभाग केअधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित कर लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए ।

बीट की महिलाओं के साथ समय-समय पर बात करने तथा अपराध नियंत्रण में महिलाओं का भरपूर सहयोग लेने के निर्देश दिये  गए ।बलरामपुर पुलिस द्वारा चलाये जा रहे मिशन अक्षरा जिसमें पुलिस द्वारा गांव-गांव में चौपाल लगाकर निरक्षर महिलाओं तथा पुरूषों को अक्षर ज्ञान कराया जा रहा है के बारें में भी फिडबैक लिया गया  तथा इस बेहतर प्रयास के लिये पुलिस की सराहना की गयी ।महिला पुलिस कर्मियों से ड्यूटी के दौरान आने वाली समस्याओं के बारें में भी पूछा गया।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel