हनुमान मंदिर की सफाई शुरू बजरंगबली का होगा शृंगार

हनुमान मंदिर की सफाई शुरू बजरंगबली का होगा शृंगार

मंदिर परिसर में गंगाजल के प्रवेश के बाद से मंदिर बंद है शुक्रवार को जल बाहर निकलने के बाद सफाई शुरू कराई गई है शाम तक सफाई कराकर बजरंगबली का शृंगार कराया जाएगा  जिसके बाद दर्शन शुरू होंगे 


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज बंधवा बड़े हनुमान मंदिर परिसर से गंगा का जल बाहर निकलने के बाद मंदिर परिसर में साफ सफाई शुरू हो गई है। सुबह से ही महंत बलबीर गिरि की मौजूदगी में साफ सफाई का काम किया जा रहा है। मंदिर के दोनों आंगन की सफाई हो चुकी है। अब पंप लगाकर गर्भग्रह से जल को बाहर निकाला जा रहा है। महंत बलबीर गिरि ने बताया कि बीते 19 अगस्त को मंदिर परिसर में गंगाजल के प्रवेश के बाद से मंदिर बंद है। शुक्रवार को जल बाहर निकलने के बाद सफाई शुरू कराई गई है। शाम तक सफाई कराकर बजरंगबली का शृंगार कराया जाएगा। जिसके बाद दर्शन शुरू होंगे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel