मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी समस्त तैयारियां कर ले पूर्ण जिलाधिकारी

मेले को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु संबंधित विभागों के अधिकारी समस्त तैयारियां कर ले पूर्ण जिलाधिकारी


स्वतंत्र प्रभात

रमेश कुमार यादव

बलरामपुर शारदीय नवरात्रि के पावन अवसर पर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में आयोजित मेले को सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु तैयारियों के संबंध में बैठक महंत योगी मिथिलेशनाथ जी की अध्यक्षता में संपन्न मेले के दौरान साफ सफाई की समुचित व्यवस्था हेतु पर्याप्त मात्रा में लगाए जाएंगे सफाई कर्मचारी, मेला कंट्रोल रूम होगा स्थापित 07 अक्टूबर से प्रारंभ हो रहे शारदीय नवरात्र के पावन अवसर पर देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर में आयोजित मेले को सकुशल एवं सुचारू रूप से संपन्न कराए जाने हेतु महंत देवीपाटन मंदिर योगी मिथिलेश नाथ जी की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। इस दौरान जिलाधिकारी

मती श्रुति व पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल उपस्थित रहे। मेला नोडल अधिकारी एसडीएम तुलसीपुर को बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि मेला परिसर में अस्थाई पुलिस थाना बनाया जाएगा तथा पर्याप्त मात्रा में मेला परिसर पुलिस बल तैनात की जाएगी। इसके अलावा बड़ी संख्या में होमगार्ड पीआरडी जवान रैपिड एक्शन फोर्स तैनात की जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मेला परिसर में बड़ी संख्या में महिला आरक्षी को तैनात किया जाएगा। पुलिस विभाग की ओर से सभी महत्वपूर्ण स्थलों पर सीसीटीवी कैमरा के माध्यम से निगरानी की जाएगी तथा डॉग स्क्वायड तैनात किया जाएगा।

मेले के दौरान चैन स्नैचिंग, पॉकेटमार आदि अवांछित तत्वों पर विशेष नजर रखी जाएगी, इसके लिए विशेष रुप से खुफिया पुलिस मेले में तैनात रहेगी। मेले के दौरान पार्किंग की व्यवस्था को लेकर किसी प्रकार की परेशानी ना हो इसका विशेष ध्यान रखा जाएगा। मेले में अग्निशमन दस्ता तैनात रहेगा तथा जल सूरजकुंड में जल पुलिस की तैनाती की जाएगी। सूरजकुंड में नौकायन करने वालों को लाइवजैकेट दिया जाएगा।अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल ने बताया कि मेले के दौरान साफ सफाई की समुचित व्यवस्था चुस्त-दुरुस्त रहे इस हेतु कुल 250 सफाई कर्मचारी मेला परिसर में लगाए जाएंगे।

सफाई कर्मचारियों की स्विफ्ट वाइज व एरिया वाइज ड्यूटी लगाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी व अधिशासी अधिकारी मेला परिसर में साफ सफाई की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे प्रतिदिन मेला परिसर में फॉगिग किया जाना सुनिश्चित किया जाएगा। मेला परिसर में जल निकासी तथा स्वच्छ शौचालय, कूड़ा प्रबंधन आदि की समुचित व्यवस्था अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।मेले के दौरान 24 घंटे विद्युत आपूर्ति व्यवस्था अधिशासी अभियंता विद्युत द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। विद्युत विभाग के कर्मचारियों की ड्यूटी मेला परिसर में 24 घंटे रहेगी। मेला परिसर में समुचित प्रकाश की व्यवस्था व रोडलाइट की व्यवस्था अधिशासी अधिकारी सुनिश्चित करेंगे।

मेला परिसर में शुद्ध पेयजल की व्यवस्था अधिशासी अभियंता जल निगम व अधिशासी अधिकारी द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। मेला परिसर में स्थित सभी हैंडपंप चालू अवस्था में रहें। यदि कोई हैंडपंप मरम्मत व रिबोर योग्य है तो उसकी तत्काल मरम्मत व रिबोर का कार्य पूर्ण कर ले।मेले के दौरान अन्य जनपदों से भारी संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन होता है,इस दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु रोडवेज की 40 बसें तथा 65 बसें प्राइवेट लगाई जाएंगी। श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु समस्त व्यवस्थाएं एआरएम रोडवेज व एआरटीओ द्वारा सुनिश्चित की जाएगी। तुलसीपुर चौराहे पर स्थाई बसअड्डा बनाया जाएगा तथा बसों के आने-जाने की समय सारणी तथा रेट लिस्ट लगाया जाएगा। प्राइवेट बसों द्वारा ज्यादा किराया वसूल ना किया जाए तथा क्षमता से अधिक सवारियों को ना भरा जाए,यह एआरटीओ सुनिश्चित करेंगे।

मेले के दौरान श्रद्धालुओं के आवागमन हेतु रेलवे द्वारा मेला स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी।कोविड-19 संक्रमण के दृष्टिगत मेला परिसर में प्रवेश द्वार पर सैनिटाइजर की व्यवस्था की जाएगी एवं सभी श्रद्धालुओं को मास्क का प्रयोग अनिवार्य होगा। मेला परिसर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा अस्थाई चिकित्सालय स्थापित किया जाएगा जिसमें की 24 घंटे की शिफ्टवार पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी लगाई जाएगी। मेला परिसर में एंबुलेंस की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी। मेले के दौरान पब्लिक ऐड्रेस सिस्टम के माध्यम से लगातार कोविड प्रोटोकॉल अनुपालन के बारे में जागरूक किया जाएगा।

अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी देवीपाटन मंदिर तुलसीपुर के सभी सड़क मार्गो की मरम्मत एवं गड्ढा मुक्त आदि किया जाना सुनिश्चित करेंगे।मेला परिसर में कंट्रोल रूम स्थापित किया जाएगा जहां की सभी विभागों के कर्मचारी तैनात रहेंगे। किसी भी प्रकार की समस्या पर तैनात कर्मचारी द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए समस्या का निस्तारण किया जाएगा।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मेले को लेकर समस्त तैयारियां पूर्ण कर ले, मेले में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की समस्या ना हो यह सुनिश्चित किया जाए।महंत देवीपाटन मंदिर योगी मिथिलेश नाथ जी ने कहा कि पूर्व के वर्षों में प्रशासन द्वारा बेहद कुशलता पूर्वक मेले को सकुशल संपन्न कराया गया है

पिछले नवरात्रि में आयोजित मेले में साफ-सफाई की बहुत ही बेहतर व्यवस्था रही। इस वर्ष भी साफ सफाई की समुचित व्यवस्था रहे। मेले के दौरान विद्युत, पेयजल व साफ-सफाई पर विशेष फोकस रखते हुए समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।इस अवसर पर जिलाधिकारी  श्रुति, पुलिस अधीक्षक हेमंत कुटियाल, अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल, मुख्य विकास अधिकारी रिया केजरीवाल, प्रशिक्षु आईएएस अजय कुमार जैन

, उप जिलाधिकारी तुलसीपुर रोहित कुमार मौर्य, क्षेत्राधिकारी कुंवर प्रभात सिंह, अधिशासी अभियंता जल निगम मनोज कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी, अधिशासी अधिकारी तुलसीपुर, एआरटीओ, एआरएम रोडवेज, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, विद्युत, जिला पंचायत राज अधिकारी निलेश प्रताप सिंह, प्रतिनिधि चेयरमैन नगर पंचायत पप्पू फिरोज, ब्लाक प्रमुख तुलसीपुर, सहायक पर्यटन अधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel