स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार निरंतर कर रही कार्य: बृजेश पाठक

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार निरंतर कर रही कार्य: बृजेश पाठक

स्वास्थ्य चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में सरकार निरंतर कर रही कार्य: बृजेश पाठक



स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर। 


उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार बृजेश पाठक के जनपद भ्रमण कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी सैमुअल पाल एन पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा  मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा द्वारा हवाई पट्टी पर स्वागत किया गया। इसके उपरांत मंत्री ने कलेक्ट्रेट निकट डॉक्टर साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किए। 

माल्यार्पण करने के उपरांत मंत्री  ने गरीब जनसभा को संबोधित किया। गरीब जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश एवं केंद्र सरकार गरीबों के उत्थान हेतु विभिन्न प्रकार के योजनाओं से समाज के हर वर्ग अंतिम पायदान तक के व्यक्ति को विभिन्न योजनाओं का लाभ पहुंचाने का कार्य किया है। प्रदेश सरकार ने जनपद अंबेडकर नगर में आयुष्मान भारत योजना, मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री आवास योजना, शादी अनुदान योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना, उज्जवला योजना आदि योजनाओं के पात्र व्यक्तियों को आच्छादित किया है।

 उन्होंने कहा स्वास्थ्य चिकित्सा , शिक्षा के क्षेत्र में सरकार निरंतर कार्य कर रही है। प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री आवाज से आच्छादित सभी गरीबों के घरों में विद्युत कनेक्शन निर्बाध गति से संचालित है। उन्होंने कहा केंद्र प्रदेश सरकार के अथक परिश्रम से कोरोना महामारी के दौरान देश प्रदेश के सभी व्यक्तियों को वैक्सीनेशन कराने एवं महामारी से बचाव हेतु प्रत्येक जनपद में पर्याप्त ऑक्सीजन एवं बेड की व्यवस्था कराने में सरकार सफल रही है। सरकार के निरंतर प्रयास से किसानों की आय बढ़ाने, कृषि क्षेत्र में कृषि उपकरण में आशातीत वृद्धि हुई है। 

पीएम किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत किसानों को लाभ देने का कार्य सरकार द्वारा निरंतर किया जा रहा है। इस दौरान माननीय मंत्री जी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान हेतु महिला कल्याण सशक्तिकरण अभियान चलाकर महिलाओं को निरंतर जागरुक करने का कार्य सरकार कर रही है। इस दौरान मंत्री ने उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना अंतर्गत महिला कल्याण विभाग की तरफ से आलोक, अंशिका मौर्य, उत्कर्ष शुक्ला, हर्षित पाठक, शिवांगी शुक्ला, रमा भारती, हेमांग द्विवेदी, सृष्टि यादव ,खबरें आलम ,शाह आलम, आरोही यादव, रोहन यादव ,विवेक कुमार को लैपटॉप वितरित किए।

मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत राकेश, सुभाष माझी, लालती देवी, निशा देवी एवं प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत शारदा को घर का चाभी प्रदान किए। आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत  मंत्री  ने कुसुम देवी, पल्लवी, राम लाल को आयुष्मान कार्ड प्रदान किए। शादी अनुदान योजना अंतर्गत  अच्छेलाल,  रामधारी, भज राम,  लीलावती , राम कुमार,  राधा देवी , सतीश, अकबर अली, मोहम्मद उमर को प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

 इसके साथ ही साथ उन्होंने जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र की ओर से प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम के अंतर्गत श्री राम को 5 लाख एवं मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना अंतर्गत इमरान अब्बास को 10 लाख, कल्पना को 5 लाख अनुदान का चेक वितरित किया गया। इसी प्रकार अन्य योजनाओं के लाभार्थियों को योजना से आच्छादित किया गया।
इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष मिथिलेश त्रिपाठी, एमएलसी हरिओम पांडे, जिला पंचायत अध्यक्ष साधु राम वर्मा ,पूर्व विधायक अनीता कमल एवं अन्य पदाधिकारी मौके पर उपस्थित रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel