दलित की पिटाई के बाद हुई लूट तहरीर देने के चौबिस घण्टे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

दलित की पिटाई के बाद हुई लूट तहरीर देने के चौबिस घण्टे बाद भी नहीं दर्ज हुआ मुकदमा

सफदरगंज पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कोई कार्रवाई की जाती है या फिर लुटेरों को बचाने में पुलिस को सफलता मिलती है


स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी लखनऊ से फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक व्यक्ति को पेशाब करना भारी पड़ गया जहां पर उसकी कुछ लोगों ने जमकर पिटाई कर दिया और पीटने के बाद बेहोश व्यक्ति की जेब से ₹5000 निकाल कर सभी फरार हो गए मामला बाराबंकी जनपद से सफदरगंज थाना क्षेत्र के रसौली निकठ लक्षबर चौराहे का है जहां पर रसौली निवासी शुभम कुमार रावत पुत्र रमेश कुमार रावत जो नाश्ता करने के लिए लक्षबर चौराहे पर जसवंत वर्मा की मार्केट पर गया है था कि वहां पर मौजूद अनिल वर्मा पुत्र जसवंत वर्मा सहित अज्ञात लगभग आधा दर्जन लोगों ने शुभम कुमार से रुपया छीनने के लिए पेशाब का बहाना बनाकर जात सूचक घृणात्मक गाली देते हुए उसकी पिटाई कर दी पिटाई के साथ शुभम की जेब में रखे ₹5000 छीनते हुए जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए इस संबंध में पीड़ित

ने सफदरगंज पुलिस को तहरीर देकर अवगत कराया घटना 6 सितंबर 2022 समय लगभग 8:00 बजे की बताई जा रही है लेकिन सफदरगंज पुलिस कार्रवाई करने की बात तो दूर पीड़ित का मेडिकल तक नहीं करवा सकी घायल शुभम के सर में काफी जाहिरान चोटे आई हैं तथा शरीर से खून बहता हुआ रुकने का नाम नहीं ले रहा था और पुत्र की हालत को गंभीर देखते हुए पिता ने एक निजी अस्पताल ले जाकर उसका इलाज करवाया वही इस संबंध में जब सफदरगंज थाना प्रभारी से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया हम कोर्ट में हैं तथा जानकारी के लिए जब हल्का दरोगा के नंबर पर कई बार संपर्क किया गया उसके बावजूद भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया अब देखने वाली बाते हैं कि खबर प्रकाशित होने के बाद सफदरगंज पुलिस द्वारा पीड़ित को न्याय दिलाने के लिए कोई कार्रवाई की जाती है या फिर लुटेरों को बचाने में पुलिस को सफलता मिलती है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel