दिनदहाड़े बिजली चोरी से चला रहे ड्रील मशीन

दिनदहाड़े बिजली चोरी से चला रहे ड्रील मशीन

दिनदहाड़े बिजली चोरी से चला रहे ड्रील मशीन


बंडा - शाहजहांपुर।

बिजली चोरी रोकने को लेकर सरकार तमाम प्रयास कर रही है। साथ ही विद्युत चोरी के अभियान भी चलाये जा रहे हैं। नगर पंचायत विद्युत कार्य करने वाली संस्था खुलेआम बिजली विभाग के अभियानों को आईना दिखा रही हैं। नगर पंचायत बंडा में नगर पंचायत की तरफ से पथ प्रकाश के लिए डिवाइडरों पर बिजली के पोल लगाये जाने है, जिसमें डिवाइडरों को तोड़ने के लिए ड्रील मशीन का इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन कार्यदायी संस्था के ठेकेदार बिजली चोरी से ड्रील मशीन चला रहे हैं। 

कार्यदायी संस्था का यह कारनामा खुलेआम हो रहा है। ड्रील मशीन तकरीबन डेढ़ किलो बाट की होती है। कार्यदायी संस्था के कर्मचारी डायरेक्ट तार को बिजली की लाइन में जोड़ कर दिनदहाड़े बिजली चोरी कर रहे हैं।इस मामले में जेई बंडा ने बताया हमें इस प्रकरण की कोई जानकारी नहीं थी मौका पर दिखवा कर कारवाई की जाएगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel