भारी बारिश के कारण सड़क पर एक बहुत भारी खड्डा हो जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में मुसीबतों का करना पड़ता सामना

भारी बारिश के कारण सड़क पर एक बहुत भारी खड्डा हो जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में मुसीबतों का करना पड़ता सामना

विक्रम टेंपो गड्ढे को बचाने के चक्कर में पलट गया गनीमत यह रही की विक्रम टेंपो में सवारियों की जगह हथकरघा से बनाया गया स्टॉल रखा था विक्रम में अगर सवारियां होती तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था 


 स्वतंत्र प्रभात 

बाराबंकी  थाना सफदरगंज क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले कस्बा रामपुर के निकट कल्याणी नदी अपनी तेज धाराओं से उफान पर चल रही है नदी के पुल के निकट रामपुर से बांसा मसौली जाने वाले मार्ग पर भारी बारिश के कारण सड़क पर एक बहुत भारी खड्डा हो जाने के कारण राहगीरों को आवागमन में मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है इस मार्ग पर अनेकों गड्ढे हैं पर पीडब्ल्यूडी के कर्मचारी नहीं दे रहे इस और ध्यान आज ही रेट विक्रम टेंपो गड्ढे को बचाने के चक्कर में पलट गया गनीमत यह रही की विक्रम टेंपो में सवारियों की जगह हथकरघा से बनाया गया स्टॉल रखा था विक्रम में अगर सवारियां होती तो एक बहुत बड़ा हादसा हो सकता था


 
Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel