अवैध हास्पिटल में ऑपरेशन के बाद जच्चे-बच्चे की मौत, मौके से मालिक और स्टाफ फरार

अवैध हास्पिटल में ऑपरेशन के बाद जच्चे-बच्चे की मौत, मौके से मालिक और स्टाफ फरार

, सबकी जांच होगी, किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा 


स्वतंत्र प्रभात

पनियरा महराजगंज नगर पंचायत पनियरा में अवैध रूप से संचालित हास्पिटल में गलत ऑपरेशन के कारण जच्चा-बच्चा दोनों की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि यह नर्सिंग बिना लाइसेंस चल रहा था और स्टाफ फरार है।इसकी ताजा तस्वीर पनियरा थाना क्षेत्र के पनियरा नगर पंचायत के बसडिला में देखने को मिली, यहां स्वास्थय विभाग में बिना मेडीसिटी हास्पिटल पर आरोप है कि इसने गर्भवती महिला का प्रसव के लिए गलत ऑपरेशन कर दिया जिससे जच्चा-बच्चा दोनों की जान चली गई। मामला तूल पकड़ने पर हास्पिटल संचालक और स्टाफ फरार हो गया। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने कड़ी कार्यवाही का आश्वाशन देकर हास्पिटल के ओटी सील कर आगे की कार्रवाई कर रही है। मायके में आयी महिला को ग्राम सभा बांकी टुकड़ा नंबर 14 की आशा ने बताया कि पनियरा नगर पंचायत में स्थित प्राथमिक

स्वास्थ्य केंद्र पर मायके में आयी ग्राम पंचायत के बांकी टुकड़ा नम्बर 14 गांव देवरी गिरी में आई गर्भवती महिला को प्रसव के लिए पनियरा स्वास्थ्य केंद्र लाए थे कि मेडीसिटी हास्पिटल के संचालकों ने बहला-फुसला कर अपने यहां भर्ती करवा लिया। परिजनों का कहना है कि सरकारी अस्पताल में मौजूद कुछ लोगों ने प्राइवेट हॉस्पिटल में अच्छे इलाज का आश्वासन दिया था। उनकी बातों में आ गया और गर्भवती महिला को भर्ती करा दिया। जिसमे अवैध मेडीसिटी हास्पिटल में जज्चे बच्चे की मौत हो गई। ऑपरेशन के बाद जब-बच्चा की हालत बिगड़ गई तो डाक्टरों ने बाहर ले जाने की बात कही  शजैसे ही वह बाहर लेकर निकले तो बच्चे की मौत हो गई।

महिला की हालत बिगड़ी गई जिसके के बाद हास्पिटल स्टाफ फरार हो गए, जिसके बाद नाराज लोगों ने जमकर हंगामा किया। अवैध हास्पिटल स्थल पर पहुंचे महराजगंज एसीएमओ राजेन्द्र प्रसाद ने बताया कि ऑपरेशन के दौरान मां और शिशु दोनों की मृत्यु हुई है ऐसे में अवैध संचालित हास्पिटल की पूरी जांच होगी, उन्होंने कहा कि  डीएम साहब के संज्ञान में भी ये मामला आया है। पूरा प्रशासन परिवार के साथ है, पनियरा थाना क्षेत्र में जिन-जिन अस्पतालों की हमें सूचना मिलेगी

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel