सुहेलदेव आर्मी के जिलाध्यक्ष नैमिष पासी के हस्तक्षेप के बाद हरकत मे आुई सफदरगंज पुलिस

सुहेलदेव आर्मी के जिलाध्यक्ष नैमिष पासी के हस्तक्षेप के बाद हरकत मे आुई सफदरगंज पुलिस

पुलिस से बात हुई उन्होंने बताया संबंधित धाराओं मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है


स्वतंत्र प्रभात


बाराबंकी बीते दिनों लखनऊ से फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग पर लक्षबर चौराहे पर हुई मारपीट के बाद लूट की घटना को दर्ज करने में सफदरगंज पुलिस एक पीड़ित की तहरीर पर  कोई कार्रवाई नहीं कर रही थी मामला 6 सितंबर 2022 का है जहां पर रसौली निवासी शुभम कुमार रावत जो सफदरगंज थाना क्षेत्र के लक्षबर चौराहे पर नाश्ता करने के लिए रुका था कि वहां पर मौजूद अनिल वर्मा पुत्र जसवंत वर्मा अपने अन्य  साथियों के साथ उस पर जानलेवा हमला करते हुए लहू लुहान कर दिया और

₹5000 लूट लिए जिस पर तहरीर देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई और फिर पीडित की मदद के लिए तत्काल सुहेलदेव आर्मी के सिपाहियों ने हाथ बढ़ाया और तत्काल इसकी सूचना अपने आला कमान सुहेलदेव आर्मी के जिलाध्यक्ष नैमिष पासी को दिया नैमिष पासी के हस्ताक्षेप के बाद सफदरगंज पुलिस हरकत मे आई  और पीडित का मेडिकल करवाते हुए कई गंभीर धाराओ में मुकदमा दर्ज किया है वही संबंध में जब सफदरगंज

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel