महिला ठगबाजों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई

महिला ठगबाजों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई

महिला ठगबाजों के झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई



हैदरगढ़ (बाराबंकी)


एक महिला ठगबाजों के  झांसे में आकर ठगी का शिकार हो गई और अपनी गाढ़ी कमाई का हजारों रुपए गवा बैठी। ठगो ने  आवास का झांसा देकर  28500 रूपये ऐंठ लिए। वहीं पीड़ित महिला ने आज पुलिस को तहरीर देकर अज्ञात ठगबाजो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। उक्त मामला थाना सुबेहा क्षेत्र के भटगवां गांव का है। 

         उक्त गांव की रहने वाली रामादेई पत्नी रघुनाथ ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि बीते 6 मई को उसके मोबाइल फोन पर मोबाइल नंबर 8546086379 से फोन आया और बताया गया कि आपका आवास मंजूर हो गया है, यदि तुम 28 हजार 5 सौ रूपये दे दोगे, तो तुम्हें आवास मिल जाएगा।

 फिर क्या था महिला ठगबाजो के झांसे में आ गई। और उनके द्वारा बताए गए नम्बर पर नजदीक जनसेवा केंद्र पर जाकर 28 हजार 5 सौ रूपये आनलाइन बैंकिंग के माध्यम से भेंज दिया।

 जब उसे पता चला कि वह ठगी का शिकार हो गई है, तो आज थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाते हुए ठगबाजो के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel