गंगा कटान क्षतिग्रस्त मार्ग से बाइक सहित युवक गिरा नीचे, ग्रामीणों ने बचाई युवक की जान

गंगा कटान क्षतिग्रस्त मार्ग से बाइक सहित युवक गिरा नीचे, ग्रामीणों ने बचाई युवक की जान

अधिकारियों से मार्ग दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश देते हुए रिपोर्ट भी मांगी थी अब देखना यह होगा कि संबंधित मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा या लोगों को फिर से मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा 


स्वतंत्र प्रभात

उन्नाव गंगा कटान से क्षतिग्रस्त मार्ग से निकल रहा बाइक सवार गंगा नदी में गिरा गया गंगा नदी में गिरने से युवक की चीख पुकार सुनकर खेतों पर काम कर रहे किसान मौके पर पहुंच गए। किसानों व राहगीरों ने रस्सी की मदद से युवक का रेस्क्यू किया। आप को बता दे उन्नाव डीएम अपूर्वा दुबे ने बीते दिनो निरीक्षण कर जल्द समस्या का समाधान का दिया था आश्वासन। उन्नाव में भी बढ़ते जलस्तर को लेकर गंगा का कटान शुरू हो गया है।

बीघापुर तहसील क्षेत्र में एक युवक गंगा किनारे बने मार्ग से घर जा रहा था। इसी दौरान कगार फटने से बाइक सहित गंगा में चला गया। पास से गुजर रहे अन्य ग्रामीणों ने उसकी जान बचाई है। बताया जा रहा है कि जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने इसी मार्ग का निरीक्षण किया था। संबंधित अधिकारियों से मार्ग दुरुस्त कराने के सख्त निर्देश देते हुए रिपोर्ट भी मांगी थी। अब देखना यह होगा कि संबंधित मार्ग को दुरुस्त किया जाएगा। या लोगों को फिर से मुसीबतों का सामना करना पड़ेगा  

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel