बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जल शक्ति मन्त्री ने पहुच बढ़ाया कार्यकर्ताओ का मनोबल और विपक्ष पर जमकर साधा निशाना 

बूथ अध्यक्ष सम्मेलन में जल शक्ति मन्त्री ने पहुच बढ़ाया कार्यकर्ताओ का मनोबल और विपक्ष पर जमकर साधा निशाना 

विशेष संवाददाता मसूद अनवर की रिपोर्ट

 

बलरामपुर

विधानसभा बलरामपुर सदर के अंतर्गत मधुविजा लान में 58 लोकसभा क्षेत्र श्रावस्ती के लोकप्रिय भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा के समर्थन में आयोजित बूथ अध्यक्ष सम्मेलन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा यूपी एवं जल शक्तिमंत्री स्वतंत्र।देव सिंह को अंग वस्त्र व बुके देकर हार्दिक स्वागत किया गया।

स्वागत के उपरांत जल शक्ति मंत्री ने विपक्ष को जमकर निशाना बनाया और भाजाप सरकार में गरीबो को भोजन ,मकान,स्वास्थ सेवा,हर घर जल योजना का लाभ ,के साथ अन्य योजना का लाभ मिलने की बात की ,इसके।इलावह 2014 से पहले सरकारों में अपराधियों का बोलबाला होने और हर जंगह अराजकता कक बोल बाला के साथ ही देश की तरक्की 2014 के बाद भाजपा सरकार में हुई उससे पहले गरीबी भुकमरी और अन्य समस्याओं से लोग परेशान रहते थे।

 उक्त अवसर पर क्षेत्रीय उपाध्यक्ष (अवध क्षेत्र) बलरामपुर जिला प्रभारी आदरणीय राहुल राज रस्तोगी , लोकसभा प्रभारी अवधेश श्रीवास्तव , लोकसभा संयोजक आदरणीय शंकर दयाल पांडे , बलरामपुर सदर विधायक पल्टू राम , तुलसीपुर विधायक कैलाश नाथ शुक्ला , जिला पंचायत अध्यक्ष आरती तिवारी, विधानसभा प्रभारी विष्णु देव गुप्ता , विधानसभा संयोजक डॉ प्रांजल त्रिपाठी , पूर्व जिलाध्यक्ष आदरणीय चंद्र प्रकाश सिंह गुड्डू , नगर पालिका अध्यक्ष आदरणीय धीरेंद्र प्रताप सिंह धीरू ,ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि गोबिंद सोनकर , जिला पदाधिकारी एवं सभी मंडल अध्यक्ष, सभी शक्ति केंद्र संयोजक बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

अंतर्राष्ट्रीय

भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा। भारत ने पाकिस्तान में जासूसी एजेंसी रॉ से हत्याएं कराईंः वॉशिंगटन पोस्ट का दावा।
स्वतंत्र प्रभात।     अमेरिकी अखबार वॉशिंगटन पोस्ट का कहना है कि भारत की खुफिया एजेंसी रॉ (रिसर्च एंड एनालिसिस विंग) ने...

Online Channel