गोबध निवारण अधिनियम में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

गोबध निवारण अधिनियम में तीन अभियुक्त गिरफ्तार

पुलिस ने कई बार पीछा किया था 


स्वतंत्र प्रभात।

प्रयागराज फूलपुर पुलिस ने गो वध करने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की तीनों अभियुक्त ची रोड़ा गांव के नजदीक एक सुनसान जगह पर भोर में आधी रात के बाद लगभग 3:00 बजे भो र मेंगोवंश हत्या करने की नियत से एकत्र हुए थे फूलपुर पुलिस को जैसे ही सूचना मिली बिना देर लगाए मौके पर पहुंची चारों तरफ से घिरा रा हुआ  देख कर तीनों हत्यारे भागने लगे लेकिन पुलिस ने उनका लगभग 10 किलोमीटर पीछा करके गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की ।जिसमें नौशाद पुत्र लुकमान निवासी कहरा थाना उतराब तथा अरशद अली उर्फ कल्लू पुत्र सिराज अहमद तथा सिराज अहमद पुत्र पीर मोहम्मद निवासी चिलौड़ा के थे। यह लोग पुलिस को देख कर अपने क्वालिस गाड़ी से भागना शुरू किए लेकिन पुलिस ने पीछा करके लगभग 10 किलोमीटर दूर जाकर के गिरफ्तार कर ही लिया इन तीनों लोगों के

पास से 2 अदद गोवंश  एक अदद धारदार पत्थर 2 नामायलान की डोरी रस्सी और पगहा तथा चार पहिया की क्वालिस गाड़ी बरामद की गई ।इनको पकड़कर के थाना अध्यक्ष अमित कुमार राय ने 3  /5 ए / 8 गो हत्या निवारण अधिनियम तथा 4/ 25 आर्म्स एक्ट के अंतर्गत मुकदमा पंजीकृत कर के कानूनी कार्यवाही कीl गिरफ्तार व्यक्तियों ने पुलिस की पूछताछ में बताया कि वह लोग सड़क पर घूम रहे गोवंश  को पकड़ लेते थे और चिरोड़ा के पास एक सुनसान जगह में ले जाकर 10 मिनट के अंदर उनकी हत्या करके उनके मांस को निकालकर गाड़ी से ले जाते थे तथा भदोही और अन्य कई जगह गोपीगंज आदि स्थानों पर सप्लाई करते थे ।उन्होंने बताया किकल रहे थे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel