‘‘भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन एक अच्छी पहल’’-अपर जिलाधिकारी

भूतपूर्व सैनिकों को आने वाली समस्त परेशानियों को किया जायेगा दूर-ब्रिगेडियर रवि (निदेशक सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग, उ0प्र0)
बलरामपुर।
भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह का आयोजन जिला पंचायत सभागार में संपन्न- जिला पंचायत सभागार में भूतपूर्व सैनिक समारोह अपर जिलाधिकारी अरुण कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में सपन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग के निदेशक, ब्रिगेडियर रवि उपस्थित रहे। विशिष्ट अतिथि के तौर पर लेफ्टिीनेंट कर्नल मोहन्ती उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के आरम्भ में पूर्व सैनिक कल्याण निगम लि0 गोरखपुर के सूबेदार आर0एन0 सिंह द्वारा पूर्व सैनिकों के लिए चलायी जा रही कल्याणकारी योजनाओं, पेंशन योजनाओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में डा0 नागेन्द्र सिंह, एडम कमाण्डेंट एनसीसी लेफ्टिीनेंट कर्नल द्विवेदी, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गोण्डा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी मो0 अमीन द्वारा भूतपूर्व सैनिकों के लिए चलायी जा रही योजनओं की जानकारी दी गई। कार्यक्रम में बोलते हुये मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर रवि ने कहा कि हमारे देश के सैनिक जान की परवाह किये बिने सदैव देश की रक्षा हेतु तत्पर रहते है,
देश की रक्षा में सैनिकों का योगदान अमूल्य है। सैनिकों के रिटायर्ड होने के बाद उनको किसी भी प्रकार की समस्या न हो, इसके लिए सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग प्रत्येक जिलों में कार्यरत है, जिसके द्वारा भूर्तपूर्व सैनिकों को चलायी जा रही योजनाओं का लाभ दिया जाता है व किसी भी प्रकार की परेशानी को दूर करने का कार्य किया जाता है।
उन्होंने कहा कि जनपदों में सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास कार्यालयों को और मजबूत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग की प्राथमिकता है कि रिटायर्ड सैनिकों को समय से पेंशन मिले व अन्य रोजगार दिलाया जाए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे अपर जिलाधिकारी ने कहा कि सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा आयोजित भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह एक अच्छी पहल है। ऐसे कार्यक्रम नियमित तौर पर होते रहने चाहिए, जहां एक प्लेटफार्म पर भूतपूर्व सैनिकों को उनके लिए चलायी जा रही योजनाओं की जानकारी दिया जा सके व भूतपूर्व सैनिकों की परेशानियों को सुना जा सके। अपर जिलाधिकारी द्वारा भूतपूर्व सैनिकों को आश्वस्त किया गया कि भूतपूर्व सैनिकों को कोई भी परेशानी पर प्रशासन द्वारा उसका तुरन्त निवारण किया जायेगा। भूतपूर्व सैनिक मिलन समारोह में भूतपूर्व सैनिकों हेतु कैन्टीन, मेडिकल कैम्प, आई कैम्प, दाॅत का कैम्प की व्यवस्था की गई थी।
कार्यक्रम में द्वितीय विश्व युद्ध के 16 पेंशनरों को अपर जिलाधिकारी व निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग द्वारा 3,000 रुपये का चेक व कम्बल वितरण किया गया व 10 भूतपूर्व सैनिकों के परिजनों को 2,000 रुपये का चेक व कम्बल दिया गया। कार्यक्रम में उपस्थित समस्त भूतपूर्व सैनिकों को साल देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी, निदेशक, सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास उ0प्र0, लेफ्टिीनेंट कर्नल मोहन्ती, लेफ्टिीनेंट कर्नल द्विवेदी, श्रावस्ती सांसद प्रतिनिधि सुरेश वर्मा, एस0एस0बी0 कमाण्डेंट, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी गोण्डा विजय कुमार, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी, बलरामपुर मो0 अमीन, कनिष्ठ सहायक भानू गुप्ता, राम अवध, अमित ओझा, शिवशंकर, सैनिक कल्याण विभाग गोण्डा, बहराइच, श्रावस्ती के स्टाफ उपस्थित रहे।
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once