एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिला कचेहरी में अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया

बाराबंकी-
सितम्बर हुमांयू नईम खान के यू०पी० जुडो एसोसिएशन का प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर जिला कचेहरी में अधिवक्ताओं ने भव्य स्वागत किया।
हुमांयू नईम खान पिछले 18 सालों से बाराबंकी जुडो एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष रहे हैं।हुमांयू नईम खान का स्वागत करते हुये जिला बार के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित ने कहा कि जिला बार के दस बार पदाधिकारी रहे प्रखर वक्ता वारिष्ठ अधिवक्ता हुमांयू नईम खान का यू०पी० जुडो एसोसिऐशन का उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर निश्चित रूप से जुडो का जिले में विस्तार होगा।
श्री दीक्षित ने आगे कहा कि आज के बच्चो में जुडो के प्रति आर्कषण बढ़ा है मुझे विश्वास है श्री नईम के नेतृत्व में जिले की प्रतिमाओं को आगे बढ़ने का पूर्ण अवसर प्राप्त होगा।
जिला बार के पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह बब्बन ने कहा कि जिला उपभोक्ता फोरम के पूर्व न्यायिक सदस्य समाजसेवी वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूं नईम खान के यू०पी० जुडो एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर इनके कुशल नेतृत्व में जुड़ो खिलाड़ियों को एक बेहतर संरक्षण प्राप्त होगा।
वरिष्ठ अधिवक्ता हुमायूँ नईम खान के निर्विरोध प्रदेश उपाध्यक्ष निर्वाचित होने पर स्वागत करने वालों में पूर्व अध्यक्ष जिला बार बृजेश दीक्षित सुरेन्द्र बहादुर सिंह बब्बन, महेन्द्र प्रताप सिंह जिला बार के महामंत्री सुनीत अवस्थी, वरिष्ठ अधिवक्तागण फरहत उल्ला किदवाइ, शिव गोविन्द सिंह, शाकिर अली, नन्द किशोर निगम, इकबाल अशरफ किदवाई, राजेश प्रकाश सिंह, शहूर कामिल किदवाई, नरेश कुमार सिंह, मलिक अमीनुद्दीन, रणधीर सिंह सुमन, रिजवान संजय, सतीश चन्द्र शर्मा, कलीम किदवाइ, देवेन्द्र श्रीवास्तव, अकील अहमद, अनिल शुक्ला तनवीर अहमद, हनुमान सिंह, शारिख अहमद, ज्ञानेश शुक्ला, नीरज वर्मा, आमिर अबरार, विनोद कुमार मौर्या, अरविन्द यादव, उपेन्द्र सिंह, रामचन्द्र मिश्रा, विरेन्द्र सिंह, निशात अहमद, दयाशंकर श्रीवास्तव, प्रवीण सिंह, विषणु कुमार रस्तोगी, अजय श्रीवास्तव, जफर खान, प्रमुख रूप से शामिल रहे।
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/application/controllers/Home.php
Line: 144
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/post/index.php
Line: 315
Function: require_once