कुशीनगर की प्रिया भारतीय मुक्केबाजी टीम में हुई शामिल

प्रमोद रौनियार
कुशीनगर,उप्र। 25-29 सितम्बर 2019 से पेरगुये (चेक-गणराज्य) में आयोजित, 28वीं जूलियस टॉर्मा मेमोरियल यूथ इन्टरनेशनल बाक्सिंग चैंपियनशिप -2019 में कुशीनगर के हाटा की बेटी प्रिया कुशवाहा का चयन भारतीय यूथ बाक्सिंग टीम में हुआ है। ज्ञात हो कि प्रिया कुशवाहा ने हरियाणा के रोहतक में आयोजित राष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में उ०प्र० का प्रतिनिधित्व करते हुए स्वर्ण पदक अर्जित किया था।जिससे प्रिया का चयन भारतीय मुक्केबाजी कैम्प में हुआ। 25 दिनों तक दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय बाक्सिंग कैम्प में प्रिया ने अपनी मुक्केबाजी प्रतिभा को और निखारने में सफलता प्राप्त की। फलस्वरूप भारतीय मुक्केबाजी के चयनकर्ताओं ने प्रिया कुशवाहा की प्रतिभा को देखते हुए भारतीय यूथ बाक्सिंग टीम में शामिल किया गया। प्रिया का चयन वेन्टम-वेट (52-56k.g.)भारवर्ग में हुआ है। राष्ट्रीय बाक्सिंग चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक अर्जित करने पर उ०प्र० सरकार द्वारा पचास हजार पुरस्कार स्वरुप देने की अधिकारिक घोषणा भी कर दी है। प्रिया कुशवाहा की अविश्वसनीय सफलता पर बॉक्सिंग संघ के सचिव पंकज कुमार शर्मा ने तथा अध्यक्ष राजेश सिंह एवं आर. के. बॉक्सिंग क्लब हाटा के सचिव राजेश गुप्ता डा०वी०के०सिंह,डा०अजय शुक्ला, बॉक्सिंग कोच मुकेश कुमार सुमित चौधरी मुकेश त्रिपाठी राहुल गौतम जिला- क्रीड़ा अधिकारी विश्वजीत वश्क, जिला पीटीआई अनिल मिश्रा, अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बैजनाथ मिश्रा एवं समस्त खिलाड़ियों ने प्रिया को हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाई दी है । उक्त जानकारी पंकज कुमार शर्मा जिला सचिव-कुशीनगर एमेच्योर बॉक्सिंग एसोसिएशन ने दी।
A PHP Error was encountered
Severity: Warning
Message: Invalid argument supplied for foreach()
Filename: partials/_comments.php
Line Number: 9
Backtrace:
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/partials/_comments.php
Line: 9
Function: _error_handler
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/views/post.php
Line: 258
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/application/controllers/Home.php
Line: 198
Function: view
File: /home/swatantraprabhat/public_html/index.php
Line: 316
Function: require_once