असम सिलापथार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

असम सिलापथार पुलिस को मिली बड़ी सफलता

असम सिलापथार पुलिस को मिली बड़ी सफलता


 ड्रग्स के साथ तीन युवकों को किया गिरफ्तार
 
 नकद एक लाख बारह हजार रुपए सहित एक कार को किया जब्त


असम धेमजी 
संजय नाथ की खास रिपोर्ट  

असम में ड्रग्स के विरुद्ध पुलिस के अभियान जारी जारी है। कल शाम को असम धेमाजी जिले की  सिलापथार पुलिस ने गुप्त चूसना के तहत  सिलापथार नगर के नतून मिसिंग गांव में एक अभियान चलाया  , अभियान के दौरान 2 ग्राम हीरोइन के साथ तीन युवकों को गिरफ्तार करने में कामीयव हुए।

असम ​​​​​​​सिलापथार पुलिस को मिली बड़ी सफलता​​​​​​​

गिरफ्तार किए गए युवाओं से नकद राशि एक लाख बारह हजार रुपए और AR14/1232 नम्बर के सफेद रंग के  एक ऑल्टो वाहन को जब्त किया ।  गिरफ्तार किया गया युवकों की पहचान सिलापथार  मिसिंग गांव के धनेश्वर दले (38), पंकज दले (30) और दिंबेश्वर दले (60) के रूप में हुई है। पुलिस ने इस संदर्भ में जांच जारी रखी हैं।


 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel