अवैध रूप से लदी पशु दो कन्टेनर वाहन जप्त पांच गिरफ्तार भेजा जेल

अवैध रूप से लदी पशु दो कन्टेनर वाहन जप्त पांच गिरफ्तार भेजा जेल

एवं इस अवैध कार्य में संलिप्त शेष पशु तस्करों के विरुद्ध गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही हैं 


स्वतंत्र प्रभात 

चौपारण प्रखण्ड के चोरदहा चेकपोस्ट पर हजारीबाग पुलिस अधीक्षक मनोज रत्न चौथे के निर्देश पर बिहार से आ रही कन्टेनर को गोवंशीय पशु को क्रूरता पूर्वक वध करने नियत से पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था । पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नाजिर अख्तर के नेतृत्व में एक टीम गठित किया गया जिसमें अंचलाधिकारी प्रेमचंद सिंहा,चौपारण थाना प्रभारी शम्भू नंद ईश्वर सशस्त्र पुलिस बल के द्वारा पशु तस्करों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा हैं । इसी क्रम में मध्यरात्रि में सूचना मिली कि मोहनियां बिहार से कन्टेनर एवं चार सौ सात वाहन पर अवैध गोवंशीय पशु ले जाने वाली हैं। इस सम्बंध में चोरदहा चेकपोस्ट पर बिहार से आनेवाली वाहनों की जांच किया गया रात्रि लगभग दो बजे कन्टेनर वाहन  पर लदे गोवंशीय पशु ले जाया जा रहा था एव एक चार सौ सात दोनों कन्टेनर को सकॉर्ट कर रही थीं, जांच के क्रम में एक कंटेनर पुलिस को चकमा देकर भाग रही थी

जिसे ग्राम पिपरा में पकड़ा गया एवं एक कन्टेनर एवं चार सौ सात को इंडियन ऑयल के पास पकड़ा गया , दोनों वाहनों में 55 पशु लदे थे जिसमें 12 बैल एवं 43 गाय थी । इस सम्बन्ध में चौपारण थाना प्रभारी ने बताया कि मो उमर पिता मो इनामुल ग्राम अंसार नगर जिला चतरा चालक मो इकरार उर्फ मुन्ना पिता  स्वर्गीय इसरार खान ग्राम हेमजापुर आमस जिला गया बिहार मो कैफ कुरैशी पिता मो रौशन कुरैशी  मो सारिक कुरैशी, पिता मनान कुरैशी मो अनवर कुरैशी पिता सदरू कुरैशी तीनों का ग्राम बेलौड़ी थाना मोहनियां जिला कैमूर भभुआ बिहार । इस सम्बंध में चौपारण थाना कांड संख्या 274/22 दिनांक 8/9/2022 भादवि की धारा 414/34एवं 3/4(A) /5/12/13 झारखण्ड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिशोध अधिनियम 2005 एवं 11(1)(D) पशु क्रूरता अधिनियम 1960 दर्ज किया गया तथा जप्त पशुओं को मयूरहॅंड गौशला में सुरक्षार्थ रखा गया । इस कांड में  गिरफ्तार पांच अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया ।

Tags:

About The Author

Related Posts

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel