बगैर लाइसेंस वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई :डीटीओ

बगैर लाइसेंस वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई :डीटीओ

बगैर लाइसेंस वाहन चलाने पर होगी कार्रवाई :डीटीओ


झुमरी तिलैया/कोडरमा/झारखंड:- 

कोडरमा जिले के झुमरीतलैया के समांतो पेट्रोल पम्प परिसर में डीटीओ के द्वारा लाइसेंस बनाने का शिविर का आयोजन किया गया वही दर्जनों लोगों ने लर्निग लाइसेंस ब नबाया इस मौके पर डीटीओ भागीदार प्रसाद एम बी आईं विजय गौतम मुख्य रूप से मौजूद थे वहीं कोडरमा डीटीओ भागीरथ प्रसाद ने वाहन चालकों को बगैर लाइसेंस के वाहन नही चलाने की नसीहत दी।

बताया की पकड़े जाने पर जुर्माना के साथ तीन माह का जेल का प्रावधान है ऐसे में लोग समय रहते ड्राविंग लाइसेंस बनवा ले वहीं उन्होंने बाइक चालकों को बैनर कागजात के साथ कार्यालय आकर लाइसेंस बनवाने को कहा उन्होंने कहा हाल के दिनों मे सभी प्रखंडो में शिविर आयोजित कर 1500लोगो का ड्राविंग लाइसेंस बनाया गया फिलहाल कोशिश संक्रमण के कारण शिविर लगाना संभव नहीं हो पाया रहा है। ऐसे में लोग कार्यालय आकर हर हाल में लाइसेंस बनवा ले।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel