लायंस क्लब ऑफ गुमला ग्रेटर और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया

लायंस क्लब ऑफ गुमला ग्रेटर और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


लायंस क्लब ऑफ गुमला ग्रेटर और नेहरू युवा केन्द्र के संयुक्त तत्वावधान में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया


 गुमला ( झारखण्ड )


लायंस क्लब ऑफ गुमला ग्रेटर एवं नेहरू युवा केंद्र के तत्वाधान में आज दिनांक 15 सितंबर दिन बुधवार को स्थानीय महेश्वरी टावर एसएस हाई स्कूल रोड गुमला में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ राजू कश्यप रक्तदान प्रभारी डॉ आनंद किशोर लायंस क्लब गुमला ग्रेटर के अध्यक्ष अमित महेश्वरी एवं नेहरू युवा केंद्र से जिला अधिकारी मोना प्रेरणा सुरीन के द्वारा सम्मिलित रूप से किया गया इस कार्यक्रम के सर्विस चेयरमैन शिवम जयसवाल एवं आकाश गोयल है
सिविल सर्जन ने रक्तदान को सबसे बड़ी मानव सेवा बतलाया और इस शिविर के आयोजन के लिए लायंस क्लब ग्रेटर को बहुत बधाइयां दी और आश्वस्त किया कि आगे भी मानव सेवा के हर कार्यक्रम में उनका सहयोग लायंस क्लब गुमला ग्रेटर को मिलता रहेगा


लायंस क्लब गुमला ग्रेटर के अध्यक्ष अमित माहेश्वरी ने कहा कि लायंस क्लब ऑफ गुमला ग्रेटर हमेशा मानव सेवा के लिए अग्रसर होकर कार्य करेगा जहां पर भी जरूरत होगी क्लब के मेंबर मानव सेवा हेतु हमेशा उपलब्ध रहेंगे उन्होंने रक्तदान को महादान बताया मोना प्रेरणा सुरीन ने भी रक्त दाताओं को आभार प्रकट किया
 इस रक्तदान शिविर में लगभग 21 यूनिट रक्तदान किया गया इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमित माहेश्वरी  दीपक अग्रवाल प्रकाश मंत्री सुनील अग्रवाल राजेश लोहानी अभिनव महेश्वरी आकाश गोयल रूपेश खंडेलवाल शिवम जयसवाल हिमांशु केसरी निखिलेश साबु सुमित साबू सीमा खंडेलवाल स्वाति गोयल शिखा लोहानी सुरभि माहेश्वरी सुमन महेश्वरी अनिकेत कुमार एवं टेक्नीशियन राकेश कुमार भरत राम पूनम कुमारी विशाल कुमार सहित बहुत सारे लोग उपस्थित थे

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel