गोला में अंतरराष्ट्रीय शौचालय दिवस मनाया गया

गोला में अंतरराष्ट्रीय शौचालय दिवस मनाया गया


 

गोला में अंतरराष्ट्रीय शौचालय दिवस मनाया गया

 रामगढ़ जिला गोला थाना अंतर्गत गोला पंचायत बनिया टोला सामुदायिक भवन में प्रोग्राम के माध्यम से अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस मनाया गया । बंधन हेल्थ कार्यक्रम का मुख्य अतिथि गोला पंचायत मुखिया सुषमा देवी व संचालन बंधन स्वास्थ्य प्रोग्राम सीओआई इंचार्ज सीमा बौरी ने किया। अतिथि गोला पंचायत की सेविका मंजू देवी, किरण देवी, पूनम पाठक, इभा पोद्दार, बबीता देवी, संयुक्त रूप से  भाग लिए। कार्यक्रम का सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर किया गया साथी साथ अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया। बताते चलें कि अंतरराष्ट्रीय शौचालय दिवस स्कूली बच्चों के साथ जागरूकता अभियान की रैली भी निकाला गया। अतिथियों ने बारी बारी से शौचालय संबंधित जागरूकता करने अपने अपने वक्ता से संबोधित किए।

वही मुख्य अतिथि पंचायत मुखिया सुषमा देवी ने कहा कि महिलाओं को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी शौचालय संबंधित लेना है क्योंकि खुले में शौच जाना महिलाओं के लिए बहुत ही शर्म और यौन शोषण की बात है। वही बंधन हेल्थ प्रोग्राम पीओआइ इंचार्ज सीमा बौरी ने कहा कि हमारे हेल्प का अंतिम प्रोग्राम अंतर्राष्ट्रीय शौचालय दिवस इस क्षेत्र में कर रही है और मैं शौचालय संबंधित तमाम ग्रामीणों को आग्रह करती हूं कि अपना अपना शौचालय बनाकर स्वच्छता भारत बनाने का काम करें। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए बंधन प्रोग्राम के स्वास्थ्य कर्मी एचसीओ हिरामुनी कुमारी, सविता कुमारी व तमाम बंधन स्वास्थ्य प्रोग्राम स्वास्थ्य सहिया एवं दर्जनों ग्रामीणों शामिल हुए।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel