चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत के हेमन्त सरकार के द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल

चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत के हेमन्त सरकार के द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल


 

चौपारण प्रखंड के झापा पंचायत के हेमन्त सरकार के द्वारा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम सफल

स्वतंत्र प्रभात मिथुन कुमार चौपारण हजारीबाग झारखंड l

चौपारण झारखण्ड सरकार के द्वारा 16 नवम्बर से चलाया जा रहा आपके अधिकार आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड के ग्राम पंचायत झापा में माननीय बरही विधायक उमाशंकर अकेला यादव, मुखिया पूर्णिमा देवी विकास पदाधिकारी प्रेमचन्द सिन्हा के द्वारा सामुहिक दिप प्रज्वलित के प्रारंभ किया गया जहाँ सरकार के द्वारा चलाये गए योजनाओं को ग्रामीणों को निष्पादित किया गया बीडीओ प्रेमचंद सिन्हा ने कहा कि आजअलग अलग योजनाओं में लगभग एक हजार फॉर्म जमा लिया गया जिसमें लगभग योजनाओं को तुरंत निपटाया गया और बचे हुए फॉर्म को रात में और कल भी ऑनलाइन किया जायेगा जिनमें एवं आगामी 28 दिसंबर तक चलने वाले सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के तहत प्रत्येक पंचायत में कार्यक्रम के द्वारा कैंप लगाकर ग्रामीणों की हर समस्या को निपटाया जायेगा वही आज झापा में इन विभागों में कार्य किया गया जिसमें कृषी विभाग के एटीएम राहुल राय, बीटीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया कि 70 धान प्राप्ति पत्र मिला,37 केसीसी का ऋण माफी का और 13 नया फॉर्म लिया गया।

राशन कार्ड परिवार में भी सैकड़ों परिवार को जोड़ा गया।स्वास्थ्य जाँच 72 को और कोविड़ वैक्सीन 80 को लगाया गया।व राजस्व विभाग में लगभग ऑनलाइन 10 फॉर्म जमीन सुधार का किया गया और पशुपालन पालन विभाग में 52 आवेदन आया जिनमें बकरी का 20, गाय 13, बॉयलर में 11,बत्तख 5,बैकार्ड 1,सूवर 1 व 74 को चिकित्सा सुविधा दिया गया।वही पेंशन योजना में लगभग200,और आवास 410 आवेदन लिया गया व आधार ऑनलाइन में लगभग100 लोगों का रजिस्ट्रेशन किया गया।जबकी मनरेगा में नए जॉब कार्ड 33, स्वीकृति 5 डिमांड,नया योजना 29,पुराना 3,किया गया और पेयजल स्वच्छता योजना में 5 चापाकल आवेदित किया गया, वही मुखिया प्रतिनिधि व सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव ने कहा कि आज का कार्यक्रम सफल रहा क्योंकि आज लगभग कार्य तुरंत निपटाया गया।इस कार्यक्रम में कोंग्रेस प्रखंड अध्यक्ष विकास यादव,बीरबल साहू,केशरी नायक, जाबीर, नशिम रामबृक्ष राणा, राधेश्याम साहू लेखनारायन साव,सुरेन्द्र पाण्डेय, रोजगार सेवक अशोक कुमार यादव नागेंद्र कुमार कई ग्रामीण के लोग उपस्थित थेl

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel