सामग्री को पाकर के बजरंगी यादव का परिवार ने दिया दिल से दुआ

सामग्री को पाकर के बजरंगी यादव का परिवार ने दिया दिल से दुआ

, अभिषेक गुप्ता वरिष्ठ संवाददाता वॉइस ऑफ इंडिया फरहान अली बीबीसी लंदन न्यूज़ के प्रोड्यूसर आदि मौजूद थे


स्वतंत्र प्रभात

प्रयागराज को राष्ट्रीय मानव अधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की प्रयागराज टीम रविवार कि सुबह विभिन्न प्रकार के सामग्रियां यहां तक कि जूता चप्पल घर में रोजमर्रा यूज होने वाली वस्तुओं को लेकर के प्रयागराज से नैनी करछना रामपुर सिमराहा गांव बजरंगी यादव के घर पहुंची या वही बजरंगी यादव है जजो 2 अगस्त को प्रयागराज जिले में दिल दहला देने वाली तस्वीर सामने आई थी। बेटे का शव लेकर बेबस पिता अस्पताल से घर का सफर 35 किमी तक पैदल चलकर पूरा किया था।

जब इस मामले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया। आनन-फफन में प्रशासन मामले को सुलझाने में जुटे रहे लेकिन मामला तूल पकड़ता गया। एक परेशान पिता को जब एंबुलेंस नहीं मिली तो पोस्‍टमार्टम के बाद बेटे के शव को कंधे पर लादकर वह पैदल घर गया था। करछना जाने वाली प्रयागराज की टीम

के सदस्यगण मौजूद थे,राष्ट्रीय मानवाधिकार क्राइम कंट्रोल ब्यूरो की प्रयागराज टीम की तरफ से खालिद समदानी जिला अध्यक्ष फैजान रजा स्टेट वाइस प्रेसिडेंट आर के पांडे स्टेट लीगल एडवाइजर  साहिबा खान  संभाग अध्यक्ष महिला विंग   यश गुप्ता डिस्ट्रिक्ट मीडिया ऑफिसर शमशाद अहमद डिस्टिक  मीडिया ऑफिसर राज हेमांशू सागर (डिवीज़न मीडिया ऑफिसर ) वालंटियर नदीम अंसारी डॉ जैद उल्लाह एडिटर इन चीफ वॉइस ऑफ़ इंडिया

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel