डीएम ने मोहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर की पीस कमेटी की बैठक

डीएम ने मोहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर की पीस कमेटी की बैठक

डीएम ने मोहर्रम व रक्षाबंधन पर्व को लेकर की पीस कमेटी की बैठक


स्वतंत्र प्रभात

उन्नाव मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाये जाने को लेकर विकास भवन सभागार परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक डीएम, एसपी, सीडीओ के नेतृत्व में मौजूदगी में आयोजित की गई। डीएम ने कहा कि उन्नाव जिला गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है। यहां सभी पर्व आपसी भाईचारगी के साथ मनाया जाता है। ऐसी उन्हें पूरी उम्मीद है की हर पर्व की तरह मोहर्रम भी शांतिपूर्ण व आपसी भाईचारे के साथ संपन्न होगा। डीएम-एसपी ने जिलेवासियों से आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाये जाने की अपील की। वहीं बैठक में मौजूद लोगों ने भी अपने अपने विचार प्रकट किये। सुरक्षा को लेकर शहर के चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की जायेगी। मौजूद लोगों ने जलभराव की समस्या का मुद्दा उठाया। डीएम अपूर्वा दुबे ने कहा कि जिलेवासी किसी भी पर्व को मिलजुलकर आपसी भाईचारे के साथ मनाते आ रहे हैं। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने कहा कि पर्व के दौरान शहर में सुरक्षा का इंतजाम रहेगा। उन्होने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार का आपत्तिजनक मैसेज पोस्ट नहीं करें। मुख्य विकास अधिकारी दिव्यांशु पटेल ने कहा कि कई बार किसी दूसरे राज्य में घटना घटित होती है

और उसे कही और से जोड़कर सोशल मीडिया में वायरल किया जाता है। इस प्रकार का मैसेज पोस्ट करने से बचें। इसके लिए कानून में भी सजा का प्रावधान है।बैठक के दौरान मौजूद सभी समुदाय के लोगो से डीएम ने कहा कि जनपद स्तरीय पीस कमेटी की बैठक की और पीस कमेटी की बैठक में शासन के अनुरूप जो आवश्यक दिशा निर्देश हैं उन्हें दिए हैं और इसके अलावा संवाद समन्वय स्थापित करते हुए निचले स्तर तक स्थापित कराते हुए आयोजक और जितने भी यात्राएं हैं उनके आयोजकों के नंबर आदि किसी प्रकार के संवाद की कोई कमी ना हो। बाकी उनके द्वारा कट पर अपेक्षाएं हैं वह बताई गई है। प्रमुख समस्या आवश्यक रूप से जलभराव की बताई गई है। और बताया भी गया है कि विगत वर्षों से है ईओ और नगरपालिका हां हम लोग क्या रणनीति है तत्कालीन समस्या कैसे हल उसे हल कराया जाएगा। बैठक के दौरान सीओ बांगरमऊ पंकज सिंह, एसडीएम बांगरमऊ उदित सेंगर, एसडीएम हसनगंज अंकित शुक्ला समेत अन्य अफसर मौजूद रहे।

 

 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel