यूपी बोर्ड परीक्षा में आलमाइटी के छात्र-छात्राओं का जनपद में छठवां स्थान

रिपोर्ट: अमित जायसवाल
बृजमनगंज-महराजगंज।
आलमाइटी पब्लिक इंटरमीडिएट कालेज बृजमनगंज के छात्र - छात्राओं ने विगत वर्षो की तरह इस वर्ष भी यूपी बोर्ड परीक्षा 2022 में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर पूरे जनपद में विद्यालय एवं क्षेत्र का नाम रोशन किया। विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा। हाईस्कूल में अजय कुमार ने 93.00%(558) अंक अर्जित कर विद्यालय में प्रथम स्थान एवं जनपद में छठवां स्थान प्राप्त किया।
दिवाकर मौर्या 91.00% (546) द्वितीय स्थान, अनुराग वर्मा एवं रजनीश सिंह 89.50% (537) तृतीय स्थान राहुल 89.16 (535) चौथा स्थान तथा सिद्धार्थ 88.00%(528) अंक प्राप्त कर पांचवां स्थान प्राप्त किया। इण्टरमीडिएट में मोहम्मद शोएब ने 85.2%(426) अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया
जबकि मोईद अहमद 84.8% (424) द्वितीय स्थान, संदीप कुमार चौरसिया 81.8% (409) तृतीय स्थान, श्रुतिकीर्ति गोस्वामी 81.4%(407) एवं शेखर जायसवाल 81.4%(407) चौथा स्थान तथा रेखा चौरसिया 80.2% (401) अंक प्राप्त कर पांचवें स्थान पर रही। उक्त सफलता पर विद्यालय के प्रबंधक महमूद आलम, प्रधानाचार्य सुनील कुमार तथा समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने समस्त छात्र छात्राओं को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।