ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

ग्रामीण इलाकों के बच्चों ने बोर्ड परीक्षा में लहराया परचम

Swatantra Prabhat News


रिपोर्ट: आकाश कश्यप

ठूठीबारी/महराजगंज।

ठूठीबारी कस्बा अंतर्गत स्वामी विवेकानंद इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र/छात्राओं ने ग्रामीण इलाके में एक बार फिर बोर्ड परीक्षा में दबदबा बनाया।

माध्यमिक शिक्षा परिषद ने शनिवार की दोपहर 2 बजे परिणाम घोषित किया जिसमें हाई स्कूल में छात्र अभिषेक कसौधन 500/600, 88.66 प्रतिशत अंक पाकर विद्यालय में प्रथम स्थान पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया। वहीं सुंजित कसौधन 520/600, राज मद्धेशिया 519, विश्वाश वर्मा 513, विनती पांडेय 506, प्रवीण गुप्ता 504, मन्तशा खातून 503, जय प्रकाश 495, शुभम रौनियार 494, 

इसी प्रकार इंटरमीडिएट में मनीष प्रजापति 416/500 अरशी परवीन 396/500 , गुंजा यादव 394/500 आकांक्षा वर्मा 391/500 गीतांजलि विश्वकर्मा 387/500 अंक पाकर विद्यालय और क्षेत्र का मान बढ़ाया। संस्थापक नंद प्रसाद चौधरी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य मोहन चौधरी ने होनहार छात्रों को शुभकामना दी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel