उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जनसभा को किया संबोधित

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जनसभा को किया संबोधित

उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने जनसभा को किया संबोधित



राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की योजनाओ की बारे में की चर्चा


स्वतंत्र प्रभात
अंबेडकर नगर।

उपमुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश केशव प्रसाद मौर्य का हेलीपैड राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय रामगढ़ में जिलाधिकारी सैमुअल पॉल एन, पुलिस अधीक्षक अजीत कुमार सिन्हा, मुख्य विकास अधिकारी घनश्याम मीणा, भाजपा जिलाअध्यक्ष डॉ मिथिलेश त्रिपाठी तथा अन्य पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया। 

इसके उपरांत उपमुख्यमंत्री ग्राम बंदी पुर विकासखंड भियांव में अमृत सरोवर स्थल पहुंचे। वहां पर मंत्री  द्वारा अमृत सरोवर का फीता काटकर उद्घाटन किया गया। इसके बाद सरोवर परिसर में शंकरी वृक्ष का वृक्षारोपण भी किया गया। तत्पश्चात मंच पर विभिन्न पदाधिकारी द्वारा उपमुख्यमंत्री का स्वागत किया गया। मंत्री द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 05 लाभार्थियों को चाभी, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के 2 लाभार्थियों चाभी, शादी अनुदान के 10 लाभार्थियों तथा राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के 10 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।

 मंत्री द्वारा वहां पर उपस्थित जनसभा को संबोधित किया गया जिसमें राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, कन्या सुमंगला योजना, शादी अनुदान योजना, पारिवारिक लाभ योजना, पेंशन योजना,आदि विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा की गई, जिससे आमजन को लाभ पहुंचे।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel