अघियारी व खड़भड़िया ग्राम पंचायत में नहीं बना अंत्येष्टि स्थल,

अघियारी व खड़भड़िया ग्राम पंचायत में नहीं बना अंत्येष्टि स्थल,

 ग्राम सचिवों को डीपीआरओ ने भेजी नोटिस



स्वतंत्र प्रभात


मिल्कीपुर अयोध्या एक वर्ष से अधिक का समय बीत गया। मिल्कीपुर तहसील की 2 ग्राम पंचायतों में अंत्योष्टि स्थल बनवाने के लिए शासन से 48.22 लाख रुपए जारी कर दिए। पूरा बजट मिल जाने के बावजूद मिल्कीपुर तहसील के हैरिंग्टनगंज विकासखंड के ग्राम पंचायत खड़भड़िया व मिल्कीपुर विकासखंड की ग्राम पंचायत अघियारी में अभी तक निर्माण पूरा नहीं हो पाया। शासन तक हो रही किरकिरी से नाराज जिला पंचायत राज अधिकारी ने ग्राम पंचायतों के

ग्राम विकास अधिकारियों से जवाब तलब कर लिया है।
एक सप्ताह में उचित जवाब और काम ना होने की दशा में इनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की चेतावनी भी दी है। गांव में लोगों को अंतिम संस्कार क्रिया करने के लिए शासन ने अंत्येष्टि स्थल बनवाने का काम किया गया है इसके लिए बड़ी संख्या में ग्राम पंचायत को लाख रुपए का बजट जारी

किया गया है इसके निर्माण के लिए शासन ने माडल इस्टीमेट और अवस्थापना संबंधित निर्देश भी जारी किए हैं।  लेकिन मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत दो ग्राम में पंचायत पूरा बजट जारी हो जाने के एक साल बाद भी अभी तक काम पूरा नहीं किया है। यहां तक की पहली किस्त का उपभोग प्रमाण पत्र तक जिले में दाखिल नहीं किया गया। जबकि इसके लिए बार-बार जिले से निर्देश जारी होते रहे ऐसे में डीपीआरओ अयोध्या शीतला प्रसाद सिंह ने मिल्कीपुर विकासखंड के अघियारी ग्राम पंचायत सचिव मिथिलेश कुमारी व हैरिंग्टनगंज विकासखंड के खड़भड़िया ग्राम पंचायत सचिव राकेश कुमार वर्मा को नोटिस जारी किया है।जिसमें कहा गया है

कि इन लोगों ने बार-बार उच्च अधिकारियों के आदेशों और निर्देशों की अवहेलना की है एक सप्ताह में स्पष्टीकरण दें और अंत्येष्टि स्थल का उपभोग प्रमाण पत्र एमबी और फोटोग्राफी प्रस्तुत करें अन्यथा की दशा में कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। इस संबंध में जब खंड विकास अधिकारी मनीष कुमार मौर्य से जानकारी चाही गई तो उन्होंने बताया कि अभी कोई नोटिस प्राप्त नहीं हुई है नोटिस प्राप्त होते ही कार्यवाही अमल में लाई जाएगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel