आईजीआरएस की शिकायत पर जांच को पहुंची टीम

आईजीआरएस की शिकायत पर जांच को पहुंची टीम

आईजीआरएस की शिकायत पर जांच को पहुंची टीम


स्वतंत्र प्रभात-

हरपुर बुदहट/ सहजनवां 

ग्राम पंचायत रेवड़ा में वित्तीय अनियमितता को लेकर गांव के ही दिलीप मौर्य ने मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की थी, जिसपर खण्ड विकास अधिकारी सहजनवा सुरेश कुमार मौर्य ने दो सदस्यी टीम (ग्रामीण अभियंत्रण सेवा) के जेई हरिलाल और रेवड़ा गांव के सचिव को आज मौके पर जांच के लिये भेजा। 

 

बताते चले कि ग्राम रेवड़ा के दिलीप मौर्य पुत्र बलराम मौर्य ने आईजीआरएस पर वित्तीय वर्ष 2016 से 2020 में तक गांव में हुए विकास कार्य पर  अनियमितता का आरोप लगाया था। आज जेइ आरएस हरिलाल और ग्राम सचिव ने मौके पर पहुंचकर शिकायतकर्ता को साथ लेकर पहले प्राथमिक विद्यालय रेवड़ा की बाउंड्रीवाल की जांच की

जिसपर शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया था कि बिना बाउंड्रीवाल बने 7 लाख रूपये निकले गए है। मौके पर बाउंड्रीवाल नही मिली। वही गांव में इंटरलॉकिंग,नाली और नल रिबोर की भी टीम ने जांच किया । वही सभी कार्यो की जांच नही करने पर शिकायतकर्ता असन्तुष्ट दिखा।    इस सम्बंध में जांच टीम के जेई (आरएस) हरिलाल ने कहा की शिकायतकर्ता द्वारा दिये गए कार्यो की जांच की गई है। जांच रिपोर्ट बीडीओ सहजनवा को सौंपी गयी है।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel