घरौनी बनाने के नाम पर धन उगाही का आरोप वीडियो वायरल

घरौनी बनाने के नाम पर धन उगाही का आरोप वीडियो वायरल

ग्रामीणों को पैसा न देने के लिए किया गया जागरूक


स्वतंत्र प्रभात-
 

सहजनवा गोरखपुर- पिपरौली कस्बे में शासन के निर्देश पर घरौनी बनाने का कार्य तहसील प्रशासन किया जा रहा है। आरोप है कि राजस्व कर्मियों और और कस्बे के कुछ अन्य लोगो की मिलीभगत से पांच,पांच सौ रुपये वसूली करने का आरोप लगाया गया है। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ है। वीडियो में ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि राजस्व कर्मियों के साथ गांव के कुछ अन्य लोग आये और घरौनी बनाने के लिए पांच सौ रुपये की मांग किया। यहां तक भी आरोप है कि राजस्व कर्मी और गांव के कुछ अन्य लोग मिल कर सैकड़ो घरों से धन की वसूली कर चुके है। जिसको देखते हुए कुछ समाजसेवी सामने और और लाउडस्पीकर द्वारा पूरे गांव में भ्रमण कर ग्रामीणों को जागरूक करते हुए कहा कि घरौनी बनाने के लिए कोई खर्च नही लगता है। यदि कोई ऐसा करते पाया गया तो उसके खिलाफ शिकायत दर्ज कराये। वही प्रधान खालिक ने कहा कि इस सम्बंध में मुझे कोई जानकारी नही है। इस बाबत तहसीलदार केशव प्रसाद ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है प्रकरण की जांच कराकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel