भारी बारिश में चौथे दिन भी जारी रहा स्वयंसेवकों का अनशन

भारी बारिश में चौथे दिन भी जारी रहा स्वयंसेवकों का अनशन

- समिति के स्वयंसेवक बेसहारा गौवंश के सहारा के लिए प्रशासन से कर रहे है मांग


 

- समिति के जिलाध्यक्ष पर दर्ज मुकदमा वापसी की कर रहे हैं मांग

बबेरू/बांदा। 

रविवार को बुंदेलखंड राष्ट्र समिति अपनी मांगों को लेकर चौराहे पर चौथे दिन अनशन पर बैठा रहे। अनिश्चितकालीन धरना में  बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के  प्रमुख डालचंद मिश्रा  ने कहा धर्म भ्रष्टाचार गबन चोरी अन्याय किसानों की आवाज उठाना क्या सरकारी काम में बाधा डालना है क्या अगर यह बाधा डालना है तो संविधान के या आईपीसी के किस अनुच्छेद में आता है और उन्होंने कहा कि जब तक बुंदेलखंड राष्ट्र समिति के जिला अध्यक्ष पीसी पटेल जनसेवक के खिलाफ पंचायत सचिव अंकित अवस्थी जी के द्वारा दर्ज कराए गए फर्जी मुकदमा जिला प्रशासन द्वारा वापस नहीं लिए जाते वह दोषी सचिव के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई नहीं की जाती तब तक हमारा धरना जारी रहेगा आज चौथे दिन धरने व मांगों के समर्थन देते हुए ग्राम सभा कायरी ब्लाक बिसंडा से सैकड़ों किसान और महिलाएं सम्मिलित हुई उन्होंने इतनी गंभीर मौसम खराब मौसम बारिश के कारण बारिश के बावजूद पहुंचकर कंधे से कंधा मिलाकर लड़ाई को अंतिम सांस तक लड़ने का वादा किया धरने को निम्नलिखित लोगों ने संबोधित किया डालचंद मित्र समर सिंह अमित यादव प्रभारी बुंदेलखंड सुमित मुन्नी देवी मीरा देवी प्रदीप मिश्रा अभिलाषा पटेल आज वहीं धरने पर अभिषेक यादव कृष्ण दयाल राम रुचि ललित गुप्ता लक्ष्मण लाल रोहित कोटा ब्रिज राकेश कामता प्रसाद राजू वर्मा धर्मेंद्र लवलेश मौर्या कामता प्रसाद राजू वर्मा हरिओम सुमन देवी अखिलेश आदि सहित सैकड़ों किसान मौजूद रहे वहीं आज अनशन पर अमित यादव प्रभारी बीआरएस राजा भैया लवलेश गुप्ता राजू वर्मा कृष्ण दयाल पीसी पटेल अनशन पर बैठे रहे।
 

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel