पूर्व शिक्षक के निधन पर क्षेत्र में शोक की लहर
संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा छपिया,गोण्डा- विकासखण्ड बभनजोत अन्तर्गत हथियागढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान मनीष कुमार पांडे के बाबा एवं पूर्व शिक्षक दुर्गा प्रसाद पांडे(95) के निधन से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। दुर्गा प्रसाद पांडे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे इलाज के दौरान लखनऊ में शनिवार की रात
संवाददाता – राज कुमार विश्वकर्मा
छपिया,गोण्डा-
विकासखण्ड बभनजोत अन्तर्गत हथियागढ़ ग्राम पंचायत के प्रधान मनीष कुमार पांडे के बाबा एवं पूर्व शिक्षक दुर्गा प्रसाद पांडे(95) के निधन से पूरे क्षेत्र में
शोक की लहर दौड़ गई। दुर्गा प्रसाद पांडे पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे इलाज के दौरान लखनऊ में शनिवार की रात उनका निधन हो गया।
उनके पार्थिक शरीर रविवार सुबह 5:00 बजे ग्राम पंचायत हथियागढ़ पहुंची तो उनके अंतिम दर्शन के लिए लोगों का तांता लगा रहा। उनके निधन पर गौरा विधान सभा विधायक प्रभात वर्मा , सोनू वर्मा, अर्जुन यादव, संदीप कुमार यादव, कैलाश गुप्ता, गवर्नर गुप्ता, पंकज कमल ,पप्पू शुक्ला एवं कई ग्रामों के ग्राम प्रधान आदि ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
Comment List