ग्राम समाज की जमीन पर लगातार जलभराव से फैल रहे संक्रामक रोग

ग्राम समाज की जमीन पर लगातार जलभराव से फैल रहे संक्रामक रोग

स्वतंत्र प्रभातबण्डा शाहजहांपुरजहाँ एक ओर स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर अरबों रुपये खर्च किये जा चुके हैं वहीं दूसरी तरफ कस्बे में आबादी की जगह में भरा पानी बीमारियों को दावत तो दे ही रहा है इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन योजना के मुंह पर तमाचा भी मार रहा है । विकास खंड

स्वतंत्र प्रभात
बण्डा शाहजहांपुर

जहाँ एक ओर स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर अरबों रुपये खर्च किये जा चुके हैं वहीं दूसरी तरफ कस्बे में आबादी की जगह में भरा पानी बीमारियों को दावत तो दे ही रहा है इसके साथ ही स्वच्छ भारत मिशन योजना के मुंह पर तमाचा भी मार रहा है ।
         विकास खंड बण्डा के मुख्य दरवाजे के सामने आबादी की जगह में भरा पानी नई बीमारियों को दावत दे रहा है इसके साथ ही स्वच्छता योजना भी शर्मसार हो रही है चूँकि चौराहे से लेकर पटेल नगर कालोनी व पसियापुर की आधी से ज्यादा बस्ती के घरों व दुकानों से निकलने वाला पानी आबादी की जगह में भर रहा है ।

जबकि इस ओर ध्यान देने वाला कोई भी नहीं है । विकास खण्ड के मुख्य दरवाजे के पास लगे कूड़े के ढेर माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी की स्वच्छता योजना पर मिट्टी डालने में कहीं से भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं । इस सम्बंध में जब ग्राम प्रधान साबरी बेगम के पति मोहम्मद इश्हाक उर्फ बड़ेलल्ला से बात की गयी

तो उन्होंने बताया कि उक्त जमीन विवादित होने के कारण बहुत पहले आसपास के लोगों द्वारा उस जगह से मिट्टी निकालकर अपने घरों में डाल ली गयी । जिससे उक्त भूमि एक तालाब में बदल गयी । जिसके चलते यहाँ लोगों ने अपने घरों व दुकानों का पानी लाकर छोड़ दिया । एक समुचित व्यवस्था न होने के चलते कस्बे का पानी उसी जगह जा रहा है

Tags:

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel