विश्व कल्याण के लिए घर-घर आयोजित हुआ गायत्री महायज्ञ व पूजन

विश्व कल्याण के लिए घर-घर आयोजित हुआ गायत्री महायज्ञ व पूजन

स्वतंत्र प्रभात-
 
शुकुल बाजार ,अमेठी। अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में विश्व कल्याण के लिए घर घर गायत्री महायज्ञ का आयोजन किया गया ।वातावरण को शुद्ध रखने एवं सभी के कल्याण को लेकर महामंत्र की आहुतियां डाली गई गायत्री परिवार द्वारा इस कार्यक्रम को जन जागरण बनाने के लिए पूर्व से ही तैयारियां की गई थी। 
 
गायत्री परिवार के स्थानीय कार्यकर्ता अशोक शर्मा ने बताया कि इसको लेकर गायत्री परिवार के कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर संपर्क करते हुए कार्यक्रम की महत्ता को बताया गया था उन्होंने कहा कि यज्ञ के माध्यम से निकले हुए धुएं से जहां वातावरण शुद्ध होगा वहीं अनेक प्रकार के बैक्टीरिया भी नष्ट हो जाएंगे जो हमारे शरीर को नुकसान पहुंचाते हैं उन्होंने कहा कि यज्ञ का वैदिक महत्व तो है।
 
ही साथ ही साथ इसे वैज्ञानिकों ने भी जन कल्याण के लिए सबसे अच्छी विधि बताया है श्री शर्मा ने कहा कि हम अपने कुछ समय को पूजन हवन योग तथा व्यायाम के लिए अवश्य निकालें जो हमारे शरीर में ऊर्जा प्रदान करता है इस प्रकार के कार्यक्रम लोग अपने घरों में उपलब्ध सामग्री के अनुसार कर सकते है।

About The Author

Post Comment

Comment List

आपका शहर

मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक मेरठ हत्याकांड: सोशल मीडिया पर 'नीले ड्रम ड्रामा' का जलवा, हर पोस्ट में नजर आ रहा है नीले ड्रम जोक
सुपौल- सोशल मीडिया पर इन दिनों एक अजीब ट्रेंड छाया हुआ है — नीले ड्रम का ड्रामा! हर दूसरी पोस्ट...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel