गन्ने की सिंचाई करने गए युवक का शव कुएं में उतरता हुआ मिला 

मंगलवार सुबह खेत पर गन्ने की फसल में पानी लगाने गए 35 वर्षीय किसान के कुएं में उतराती हुए लाश मिली। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

गन्ने की सिंचाई करने गए युवक का शव कुएं में उतरता हुआ मिला 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

बरेली/थाना क्योलडिया क्षेत्र के गांव डडिया सफदर अली के 35 वर्षीय किसान श्रीपाल पुत्र गेंदल लाल मंगलवार सुबह 4:00 बजे गन्ने के खेत में पानी लगाने के लिए गया था परिजनों के मुताबिक वह सोमवार को खेत की पूरी भराई न होने पर फिर मंगलवार सुबह तड़के 4:00 बजे खेत पर गन्ने के खेत में इंजन से पानी लगाने गया था सुबह 6:00 बजे उसके पिता के गेंदल लाल ने खेत पर जाकर श्रीपाल को आवाज दी और ढूंढा लेकिन वह कहीं भी दिखाई नहीं दिया।
 
 उन्होंने गांव में जाकर मालूम किया और खेतों पर काम कर रहे लोगों से श्रीपाल के बारे में पूछा लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। उसके चाचा रघुनंदन प्रसाद उसे देखने गए। इंजन भी बंद था तो पास के राम बहादुर के खेत में बने कुएं के पास चप्पल देखी तो उसने गेंदल लाल को बुलाकर चप्पल दिखाई तो गेंदल लाल ने चप्पल पहचान ली। और कुछ ही दूर उसकी तंबाकू पड़ी थी तो उन्होंने कुएं में झांककर देखा तो कुएं उनकी चीख निकल गई। 
IMG_20250325_194404 (1)
कुएं में उनके बेटे का शव उतरा रहा था। उनके चीखने चिल्लाने पर खेतो पर काम कर रहे लोग दौड़ कर उनके पास गए। और रस्सी के सहारे शव को बाहर निकाला। तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। कुएं में डूबने की मौत की खबर सुनकर सैकड़ों लोग वहां पहुंच गए। सूचना पर तुरंत डायल 112 मौके पर पहुंची थोड़ी ही देर में थाना प्रभारी जितेंद्र कुमार सिंह फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। हालांकि परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया है। 
 
श्रीपाल 3 भाई 3 बहन श्री पाल दूसरे नंबर का था । बड़ा भाई पूरी तरह विकलांग व छोटा भाई दिल्ली में मजदूरी करता है श्री पाल सबसे मेहनती था अकेले ही सारी खेती करके परिवार का पालन पोषण करता था। श्री पाल अपने पीछे दो लड़के 9 साल का  अंश और 6 साल का आरव और पत्नी प्रियंका को पीछे छोड़ गया। श्री पाल की मौत से परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल है।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel