गाड़ियों से पेट्रोल लूटने वाला मुठभेड़ में पकड़ा, दो फरार
On

कानपुर। शिवराजपुर पुलिस ने खड़ी गाड़ियों से डरा धमकाकर पेट्रोल, डीजल लूटने वाले गिरोह के एक सदस्य को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है जब कि दो बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गए।
इस संबंध में अपर पुलिस उपायुक्त पश्चिम विजेंद्र द्विवेदी ने बताया कि दिनांक 25/26.03.25 की रात्रि को थाना प्रभारी अरौल को सूचना प्राप्त हुई कि खड़ी गाड़ियों से धमकाकर डीजल पेट्रोल लूट लेने वाले अपराधी तत्व इधर से जाने वाले है। सूचना पर प्रभारी अरौल द्वारा चैंकिंग के दौरान एक मारुति स्विफ्ट गाड़ी को रोकने का प्रयास करने पर पुलिस टीम पर फायर किया गया।
पुलिस टीम द्वारा उनका पीछा करते हुए आगे के थानों को सूचना दी गई। इस सूचना पर आगे के सभी थाने सक्रिय हो गए। इस दौरान यह मारुति स्विफ्ट आगे बढ़ती हुई शिवराजपुर टोल प्लाजा के पास गांव में उतर गई। काकुपुर निहाल गांव के पास वह मारुति स्विफ्ट आती हुई दिखाई दी जिस पर शिवराजपुर पुलिस टीम द्वारा सक्रियता बरतते हुए उसे रोकने का प्रयास किया गया लेकिन आगे पुलिस टीम से अपने को घिरता देख वह अपराधी अपनी गाड़ी छोड़ कर के भागने लगे।
इस दौरान अपराधियों द्वारा पुलिस टीम पर फायर किया गया। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षा के लिए गोली चलाई गई जिससे एक अपराधी को पैर में गोली लगी है, जिसका अन्य दो साथी रात्रि का फायदा उठाते हुए फरार हो गए। पूछताछ में अभियुक्त का नाम मोनू उर्फ अजमेंद्र निवासी माधोपुर, फर्रुखाबाद का होना पाया गया है। स्विफ्ट गाड़ी से दो तमंचे, 11 केन, पंप और जाली काटने की आरी बरामद हुई है। अतिशीघ्र ही फरार दोनों अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जायेगा।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा

Comment List