खुल्दाबाद लूकरगंज हिम्मतगज आदर्श व्यापार मंडल द्वारा लूकरगंज में होली मिलन समारोह एवं शपथग्रहण समारोह का आयोजन।
On

प्रयागराज- खुल्दाबाद लूकरगंज हिम्मतगज आदर्श व्यापार मंडल सम्बन्ध उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार के तत्वावधान में आज अंबर गेस्ट हाउस लूकरगंज में आयोजित होली मिलन समारोह एवं शपथग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित महानगर अध्यक्ष संजय गुप्ता का व्यापारियों ने स्वागत एवं अभिनन्दन किया ।
उमेश चन्द्र गणेश केसरवानी ने व्यापारियों को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दिया और व्यापारियों को बताया की उत्तर प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सिंह ने व्यापारियों के लिए मुद्रा लोन की योजना की शुरुवात किया है इसके पर्यटन विभाग में भी व्यापारियों की कई योजनाएं की घोषणा किया गया है व्यापारी इसका सीधा लाभ लेकर अपने व्यापार और आगे बड़ा सकते जिसकी जानकारी व्यापारी आनलाइन आवेदन कर सकते हैं कोई दिकत होने पर मुझे भी बता सकते हैं मैं उसका पूरा सहयोग करूंगा।
कार्यक्रम में 31 व्यापारियों ने अपने पद की शपथ लिया और व्यापारियों की सेवा करने की भी शपथ लिया खुल्दाबाद, लूकरगंज,हिम्मतगज आदर्श व्यापार मंडल का अध्यक्ष अमन केसरवानी, वरिष्ठ महामंत्री डाक्टर रोबिन साहू, महामंत्री विष्णु केसरवानी, कोषाध्यक्ष सुनील केसरवानी, युवा व्यापार मंडल महानगर अभिषेक ओझा, जिला उपाध्यक्ष विजय सिंह, जिला संगठन मंत्री नितिन चौरसिया की घोषणा किया गया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महानगर अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने किया और मंडल प्रभारी जिलाध्यक्ष प्रयागराज व्यापारी रमेश केसरवानी ने सभी पघाकरियो को सदस्यता दिला कर शपथ दिलाई महिला अध्यक्ष स्वाति निरखी ने नगर निगम उपाध्यक्ष सुनीता दरबारी जी का और महिला आयोग सदस्य गीता विश्वकर्मा जी का स्वागत एवं अभिनंदन किया कार्यक्रम मैं पार्षद पंकज जयसवाल ने रवि केसरवानी और सभी व्यापारी भाइयों का होली की बधाई दी सभी व्यापारी बंधुओ ने मिलकर होली खेली और सभी को होली की बधाई दी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद नगर निगम उपाध्यक्ष सुनीता दरबारी, गीता विश्वकर्मा सदस्य राज्य महिला आयोग,रवि केसरवानी,पंकज जायसवाल, प्रबुद्ध मानस, देवेन्द्र सिंह,कैनहया लाल राहचादनी,पवन श्रीवास्तव,ने अपने विचार रखे और होली की बघाई दिया
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

29 Mar 2025 14:37:02
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...
अंतर्राष्ट्रीय

21 Mar 2025 21:05:28
रवि द्विवेदी रिंकू संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...
Online Channel

शिक्षा
राज्य

Comment List