ख़जनी में भीषण चोरी, लाखो के जेवर सहित पचास हजार नगद उड़ा ले गए चोर

खोजी कुत्ता को लेकर जांच में जुटी पुलिस, चोर पुलिस को दिए चनौती ,एक रांत मे दो स्थान पर हुई चोरी

ख़जनी में भीषण चोरी, लाखो के जेवर सहित पचास हजार नगद उड़ा ले गए चोर

ब्युरो-शत्रुघ्न मणि त्रिपाठी

गोरखपुर जनपद की खजनी थाना क्षेत्र ग्राम सभा छताई के पांडेपुरा में मंगलवार की देर रात चोरों ने लाखों के जेवरात सहित 50,000 नगरी चुरा ले गए , घटना की सूचना पाकर मौके पर खजनी पुलिस सहित सीओ खजनी जांच में जुट गए ,डॉग स्कवॉयड(खोजी कुत्ता) बुला कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है ।

Screenshot_2023-06-21-20-10-31-96_7352322957d4404136654ef4adb64504

 मामला खजनी थाना क्षेत्र का ग्राम सभा छताई के पांडेपुरा  का है जहां बीती रात चोरों ने सचितांनन्द पांडेय  के घर मे भयंकर चोरी हो गई ,बताया गया  घर मे चोर ताला तोड़ कर घुसे और 50 हजार नगदी सहित एक सोने का हार ,दस सोने की अंगूठी, 3 सोने का सिंकड चांदी के पायल 5 जोड़ी ,एक कंगन को  उड़ा ले गए ,

सुबह घर मे चोरी के नजारे देख परिवार में हड़कम्प मच गया ,सूचना 112 पर दिया गया ,मौके पर सूचना पाते ही सीओ खजनी अंजनी कुमार पांडेय  प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार मय फोर्स के साथ पहुँच ,खोजी कुत्ता को बुला कर घटना स्थल पर जांच की गई ।


उक्त मामले को लेकर प्रभारी निरीक्षक सुबोध कुमार ने बताया  ताला तोड़ कर चोरी हुई है ,तहरीर के मुताबीत मुकदमा पंजीकृत हुआ है ,खोजी कुत्ता को बुला कर जांच हुआ है ,अग्रिम कार्यवाही चल रही है ।

स्वतंत्र प्रभात मीडिया परिवार को आपके सहयोग की आवश्यकता है ।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

 100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही  100 सैयद संयुक्त चिकित्सालय: महिला चिकित्सकों के विरुद्ध होगी कार्यवाही
अस्पताल न आने वाली महिला चिकित्सकों की जांच शुरू, हो सकती है बड़ी कार्यवाही निज संवाददाता कुमारगंज [अयोध्या]।   क्षेत्र के...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel