संदिग्ध परिस्थितियों में 16 वर्षीय किशोरी का फंदे से लटकता मिला शव

स्वतंत्र प्रभात
बीकापुर, अयोध्या। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के लुफ्ता बाद बछौली निवासी बरसाती 16 वर्षीय पुत्री किशोरी का शव बाबा जोगी वीर मंदिर के छत मे लगा चुल्ले से दुपट्टे के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। घटना की सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय अपनी पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर किशोरी का लटका हुआ शव नीचे उतर आया और कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया वहीं दूसरी तरफ प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार राय ने बताया कि घटना के बारे में परिजन से पूछताछ की जा रही है बताया गया कि 16 वर्षीय प्रीति पुत्री बरसाती बीती रात खाना खाने के बाद घर से निकली जिसका परिजन ने काफी खोजबीन किए जाने के बाद प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए सुबह जब थाने के लिए आ रहे थे तो पता चला की जोगी वीर बाबा स्थान पर एक किशोरी फांसी के फंदे से झूल रही है वहां पहुंचने पर परिजन के द्वारा पहचान की गई और पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने शव को कब्जे में लेकर ग्रामीणों की मदद से पंचनामा भरवा कर पीएम के लिए भेजा गया है। कोतवाल ने बताया कि संबंधित घटना की सूचना उच्च अधिकारियों को दे दी गई है पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही अस्पष्ट होगा की हत्या या आत्महत्या। परिजन की तहरीर पर कार्रवाई की जा रही है। फोरेंसिक टीम भी जांच कर रही है।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List