विकासखंड बहादुरपुर में नवागत खंड विकास अधिकारी विनय कुमार दुबे के आते ही बढ़ा भ्रष्टाचार सूत्र
विनय कुमार दुबे खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर सी. यू. जी. फोन उठाने से काट रहे कन्नीविनय कुमार दुबे खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर एवं बस्ती सदर का चार्ज मिलने से ग्राम पंचायत में करा रहे घटिया निर्माण कार्य
On

बस्ती। बस्ती जिले के बहादुरपुर खंड विकास अधिकारी विनय कुमार दुबे द्वारा ग्राम पंचायत कर्मी बुजुर्ग सहित ग्राम पंचायत में घटिया किस्म के ईट, बिना मोरंग आदि बिना गुणवत्ता वाले सामग्री का प्रयोग कराया जा रहा है जिससे स्पष्ट होता है कि खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर अपने सचिव ग्राम प्रधान एवं रोजगार सेवक की मिली भगत से ग्राम पंचायत के विकास में खराब किस्म के सामान प्रयोग करने की खुली छूट दे रखी है क्योंकि जब खंड विकास अधिकारी से मीडिया टीम ने जानकारी लेना चाहा तो खंड विकास अधिकारी ने फोन उठाने के बाद कोई जानकारी देना उचित नहीं समझा सरकारी फोन को समझ रहे खिलौना यह ऐसे खंड विकास अधिकारी की हालत है जो बहादुरपुर विकासखंड के अतिरिक्त बस्ती जनपद के बस्ती सदर विकासखंड का भी चार्ज अपने पास पानी के बाद भी सरकारी फोन को खिलौना समझने का कार्य कर रहे हैं l
इस प्रकार विकासखंड के खंड विकास अधिकारी की शिथिलता के कारण ग्राम पंचायत में गुणवत्ता विहीन कार्य चल रहा है ऐसे गुणवत्ता विहीन कार्य को देखकर पता चलता है कि विकासखंड बहादुरपुर में वही खंड विकास अधिकारी खरा सोना साबित होगा जो कमीशन की चादर को ओढ़ कर भ्रष्टाचार के कंधे से कंधा मिलाकर ब्लॉक का विकास की जगह विनाश करेगा उसके खिलाफ प्रधान संघ भी मोर्चा नहीं खुलेगा क्योंकि कुछ दिन पूर्व बहादुरपुर विकासखंड के पूर्व खंड विकास अधिकारी गणेश दत्त शुक्ल के आते ही ग्राम प्रधानों ने उन पर अपने लेटर पैड पर कमीशन खोरी का आरोप लगाकर यह सिद्ध किया कि खंड विकास अधिकारी कमीशन लेते ही हैl
किंतु इसकी पुष्टि में अब जरा सा संदेह नहीं रह गया क्योंकि नवजात खंड विकास अधिकारी विनय कुमार दुबे ने घटिया कार्य करने की खुली छूट देकर यह स्पष्ट कर दिया कि केवल कार्य होना चाहिए गुणवत्ता से कोई लेना देना नहीं है यह कथन मीडिया के स्थलीय अवलोकन से स्पष्ट हो रहा है और खंड विकास अधिकारी के सकारात्मक उत्तर ना देने से पता चल रहा है अब देखना यह है कि वर्तमान खंड विकास अधिकारी बहादुरपुर एवं बस्ती सदर के ऊपर जिला स्तरीय अधिकारी कर्मचारी द्वारा गुणवत्तापूर्ण कार्य करने का फरमान दिया जाता है या गुणवत्ता विहीन कार्य कराना खंड विकास अधिकारी द्वारा जारी रहेगा वास्तव में खंड विकास अधिकारी विनय कुमार दुबे के आने से विकासखंड बहादुरपुर में भ्रष्टाचार का ग्राफ बढ़ गया है l
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

20 Mar 2025 13:28:33
हरदोई/बेनीगंज- जिले के बिलग्राम मल्लावां उन्नाव राज्य राजमार्ग को फोरलेन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने को लेकर जिले के...
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
19 Mar 2025 15:51:05
चंद्रयान-5 मिशन- भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List