गनपूरा पंचायत के तिरीलडीह ग्राम से सीधे तौर पर प्रवेश एवम् निकास पथ नहीं होने से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

पथविहीन ग्रामीणों में प्रशासन के प्रति गहरी नाराज़गी

गनपूरा पंचायत के तिरीलडीह ग्राम से सीधे तौर पर प्रवेश एवम् निकास पथ नहीं होने से ग्रामीणों की बढ़ी चिंता

पाकुड़िया, पाकुड़, झारखण्ड:- प्रखंड मुख्यालय पाकुड़िया से 10 किलोमीटर दूर, गनपूरा पंचायत के ग्राम तिरीलडीह से सीधे तौर पर प्रवेश व निकास पथ अब तक नहीं रहने से लोगों की चिंता बढ़ती दिखी। 18 मार्च को सापादाहा कोड़बे टोला तथा तिरीलडीह के ग्रामीण, विशेष रूप से बड़ी संख्या में महिलाओं ने प्रशासन के प्रति क्षोभ मिश्रित गहरी नाराज़गी व्यक्त करते हुए कहा कि कोड़बे टोला स्थित पीसीसी रोड से सापादाहा मध्य विद्यालय होकर तिरीलडीह गांव तक सीधे न तो ग्रेड वन/टू रोड है और न ही पीसीसी या पक्की सड़क का निर्माण किया गया है।
 
पूछने पर ग्रामीणों ने एक स्वर में बताया कि पाकुड़िया-गनपूरा पीडब्ल्यूडी पथ से डूंगी बरमसिया के पोषाहार केंद्र तथा विद्यालय तक कच्ची सड़क से यदि ग्रामीणों को तिरीलडीह आना-जाना करना पड़ता है तो धान के खेतों से होकर गुजरना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर, लोगों को सापादाहा कोड़बे टोला मध्य विद्यालय होते हुए कच्ची सड़क से तिरीलडीह आवागमन करना पड़ता है।
 
ग्रामीणों ने बताया कि झारखंड राज्य गठन के 20 सालों बाद भी तिरीलडीह ग्राम तक सीधी और अच्छी सड़क का निर्माण नहीं होने से आवागमन में अत्यधिक कठिनाई होती रही है। लोग खेतों के रास्ते से आने-जाने को मजबूर हैं, परंतु अत्यधिक शोचनीय बात यह है कि अब तक किसी सरकार और सड़क विभाग ने सापादाहा तथा बरमसिया ग्राम से तिरीलडीह तक सीधी सड़क निर्माण क्यों नहीं किया। इस कारण सभी ग्रामीण आक्रोशित व पीड़ित हैं।
 
यद्यपि सापादाहा एवं ग्राम तिरीलडीह में पीसीसी रोड का निर्माण किया गया है, फिर भी तिरीलडीह व सापादाहा विद्यालय होकर तथा बरमसिया ग्राम से सीधा पथ न बनने से ग्रामीणों की चिंता बढ़ी है। पूछने पर ग्रामीणों का मानना है कि निकट के ग्रामों में नए सिरे से पीसीसी पथों का निर्माण किया गया है, जबकि वहां न तो लोगों के घर हैं और न ही किसी अन्य ग्राम या टोले का आवागमन है। यह विभागीय पदाधिकारियों की उदासीनता को दर्शाता है।
 
जन प्रतिनिधियों को भी इस दिशा में सचेत रहना चाहिए। विभागीय पदाधिकारियों को स्थल निरीक्षण कर पथ निर्माण की पहल करनी चाहिए ताकि ग्रामीणों के आवागमन में सुविधा हो।
 

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

बिलग्राम मल्लावां स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने को लेकर सदन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उठाई मांग।  बिलग्राम मल्लावां स्टेट हाईवे को राष्ट्रीय राजमार्ग में शामिल करने को लेकर सदन में सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री से उठाई मांग। 
हरदोई/बेनीगंज- जिले के बिलग्राम मल्लावां उन्नाव राज्य राजमार्ग को फोरलेन करने और राष्ट्रीय राजमार्ग बनाए जाने को लेकर जिले के...

अंतर्राष्ट्रीय

चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी चंद्रयान-5 मिशन भारत और जापान के बीच एक संयुक्त प्रोजेक्ट, केंद्र सरकार ने दी मंजूरी
चंद्रयान-5 मिशन-  भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) के अध्यक्ष, एस. सोमनाथ ने घोषणा की है कि भारत सरकार ने चंद्रयान-5...

Online Channel