सर्पदंश से मृतक स्कूली छात्र के परिजनों से मिलने पहुँचे पूर्व विधायक, किया आर्थिक सहयोग

सर्पदंश से मृतक स्कूली छात्र के परिजनों से मिलने पहुँचे पूर्व विधायक, किया आर्थिक सहयोग
चौपारण हजारीबाग झारखंड : मिथुन कुमार
बीते दिनों प्राथमिक विद्यालय ब्रजादस लखावर में स्कूली छात्र का सांप काटने से मौत हो गया था। परिजनों के हो हंगामे के बाद डीसी ने मामले को संज्ञान लिया था। और बीडीओ और बीईईओ को जांच का आदेश दिया था। एधर घटना की सूचना मिलने के बाद पीड़ित परिवार से मिलने ब्रजादस केंदुवा पहुंचे बरही के पूर्व विधायक मनोज कुमार यादव। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार से मिलकर घटना की जानकारी लिया और घटना के प्रति गहरी सवेदना प्रकट किया। परिजनों ने शिक्षकों की लापरवाही के कारण मौत का कारण बताया। इस दौरान पूर्व विधायक ने अधिकारियो से टेलीफोनिक वार्ता कर नियम संगत जल्द से जल्द मुआवजे की राशि पीड़ित परिवार को देने का मांग किया। पूर्व विधायक ने पीड़ित परिवार को आर्थिक सहयोग देकर भविष्य में हर सम्भव मदद का भरोशा दिया। मौके पर स्थानीय मुखिया गंदौरी दाँगी, सांसद प्रतिनिधि मुकुन्द साव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश सिन्हा, पूर्व मुखिया संघ अध्यक्ष राजदेव यादव, भाजपा उपाध्यक्ष रामस्वारूप पासवान, अल्पसंख्यक मोर्चा अध्यक्ष मो सेराज, महामंत्री आशीष सिंह, भाजपा नेता जन्मजेय सिंह, मो अंसारी, सुरेन्द्र भुइयाँ, सुरेश भूइयां, कोल्हा भुइयाँ, धनराज रविदास, युगल रविदास, मो कलाम, सरोज सिंह, बबलू सिंह, हबीब मियाँ, रामबृक्ष सिंह, सरोज देवी, सहित कई लोग उपस्थित रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर
1.jpg)
अंतर्राष्ट्रीय
2.jpg)
Online Channel

खबरें
शिक्षा

Comment List