नगर पंचायत अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, बताई हकीकत

नगर पंचायत अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, बताई हकीकत

नगर पंचायत अध्यक्ष ने ऊर्जा मंत्री को लिखा पत्र, बताई हकीकत

अरविन्द कुमार जिला संवाददाता जालौन

एट (जालौन) नगर पंचायत एट में विगत पन्द्रह दिनों से बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई हैं जिसको लेकर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लाल जी उर्फ अरविन्द निरंजन ने लखनऊ जाकर ऊर्जा मंत्री एके शर्मा को ज्ञापन सौंपा जिसमे बताया कि नगर पंचायत एट में विद्युत तार जर्जर हो गए हैं जो लगभग पचास वर्ष पुराने है जो आये दिन टूटकर मुख्य मार्गो पर लटक जाते हैं वही विद्युत विभाग द्वारा घोर लापरवाही बरती जा रही हैं वही 11केवी की लाइन बीच बाजार से बनी हुई है जिसमे स्कूल भी आते है वही जर्जर तारो से कोई बचाव के इंतजाम नही किये हैं अगर 11केवी का तार टूटता है तो बहुत बड़ा खतरा हो सकता है वही जान मान की हानि हो सकती हैं नगर पंचायत में आज भी महज 8 से 10 घण्टे बिजली मिल पा रही हैं वही ट्रांसफार्मर की केबिले पूरी तरह से क्षतिग्रस्त है केबिलो में जोड़ लगाकर खाना पूरी की जाती हैं जिससे आये दिन खतरा मंडराता रहता है नगर पंचायत एट में 33केवी पिंडारी और उरई से संचालित की जा रही हैं विद्युत कर्मचारियों की लापरवाही से दस दिनों से उरई से एट आने वाली 33 केवी लाइन खराब पड़ी है एवं पिंडारी से एट आने वाली 33 केवी लाइन का वोल्टेज कम रहा है जिससे नगर वासियो के घरेलू उपकरण आए दिन खराब हो रहे हैं वही पिंडारी से आई 33केवी लाइन पर पिरौना और कोटरा फीडर जोड़ दिया गया है जिसके कारण नगर में लो वोल्टेज की समस्या उत्पन्न हो गई हैं

नगर में खुले में रखे ट्रांसफार्मर
वही नगर अध्यक्ष प्रतिनिधि अरविन्द निरंजन ने बताया कि विद्युत विभाग की घोर लापरवाही सामने है खुले में ट्रांसफार्मर रखे हुए हैं ट्रांसफार्मर के चारो ओर कोई सुरक्षा व्यवस्था नही विद्युत विभाग के कर्मचारियों को कई बार अवगत कराया कि ट्रांसफार्मर के चारो ओर बैरिकेडिंग लगाई जाए जिससे कोई घटना घटित न हो।

मांग
एट नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि लालजी उर्फ अरविन्द निरंजन ने ऊर्जा मंत्री उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि जर्जर तारो को बदलवाया जाए, ट्रांसफार्मर के चारो ओर बैरिकेडिंग लगाई जाए। बिजली की अघौषित कटौती बन्द की जाए।

नगर में नंगे झूल रहे तार, घरों से निकलना हुआ मुश्किल
नगर पंचायत एट में घरों के ऊपर से बिजली के नंगे तार झूल रहे हैं मुहल्ला दीनदयाल नगर वार्ड 6 में महेंद्र राठौर, अनिल सोनी, दिलीप, मोनू व संदीप गुप्ता ने बताया कि जेई साहब को कई बार अवगत करा दिया है लोग अपने घरों से बाहर भी नही निकल पा रहे हैं जेपी अग्रवाल के घर से रामआसरे यादव के घर तक विद्युत तार झूल रहे।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा। 'न्यायिक वितरण प्रणाली की आत्मा पर बहुत बड़ा आघात': जज के घर से नकदी बरामद होने पर पूर्व सिजेआई और एजी ने कहा।
भारत के सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीशों, पूर्व न्यायाधीशों और अटॉर्नी जनरलों (एजी) ने कहा कि न्यायमूर्ति यशवंत वर्मा के आवास पर...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel