सरकार की रीति नीति के प्रचार प्रसार के विकास उत्सव मेले का हुआ समापन

सरकार की रीति नीति के प्रचार प्रसार के विकास उत्सव मेले का हुआ समापन

 प्रतापगढ़।
 
प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शहीद उद्यान में आयोजित गुरुवार को अंतिम दिवस को त्रिदिवसीय मेले विकास उत्सव का भव्य रूप से आयोजन कर कार्यक्रम का समापन किया गया। त्रिदिवसीय मेले में सात हजार से अधिक व्यक्तियों द्वारा प्रतिभाग किया गया।
 
त्रिदिवसीय मेले विकास उत्सव के तीनो दिवसों में लगाये गये स्टालों में नियोजन विभाग के अन्तर्गत फैमिली स्टाल पर तीन दिवस में कुल 133 लोगो ने फैमिली आई0डी0 योजना के के बारे में जानकारी प्राप्त की।
 
आयुष विभाग द्वारा ओपीडी के माध्यम होम्योपैथिक के 450 एवं आयुर्वेद के 509 व्यक्तियों को समुचित उपचार मुहैया कराया गया। स्वास्थ्य विभाग द्वारा ओपीडी के माध्यम से 1638 व्यक्तियों का परीक्षण करते हुये समुचित उपचार किया गया तो वही 57 लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनवाये गये। श्रम विभाग की प्रदर्शनी में 50 श्रमिकों के आधार सत्यापन, 80 श्रमिकों के नवीनीकरण सत्यापन एवं 50 श्रमकार्ड बनाने के आवेदन प्राप्त हुए। आ
 
ईटीआई,कौशल विकास मिशन, उद्यमशीतला विभाग द्वारा 1500 बच्चों का रजिस्ट्रेशन कराया गया। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत समूहों द्वारा तैयार किये गये उत्पादों को लोगों ने खरीददारी की। अग्रणी जिला बैंक कार्यालय एवं बड़ौदा रोजगार विकास संस्थान द्वारा प्रदर्शनी में मुख्यमंत्री युवा रोजगार, एक जनपद एक उत्पाद, लखपति दीदी, प्रधानमंत्री सूर्यघर सहित शासन की रोजगारपरक ऋ़ण योजननाओं की जानकारी जनसामान्य को दी गयी।
 
साइबर ठगी से बचाव के उपाय सम्बन्धी जागरूकता के तहत पोस्टर वितरित किये गये। खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी में 362 लाभार्थियों ने डार्ट बुक, स्मार्ट स्क्रीन के 600 लाभार्थी, 43 खाद कारोबारकर्ता द्वारा पंजीकरण कराया गया। कृषि विभाग की प्रदर्शनी में 236 किसानों के पीएम किसान के स्टेटस को चेक किया गया। उद्योग विभाग द्वारा उद्यमी विकास अभियान योजना के अन्तर्गत 106 लाभार्थियों के पंजीकरण का कार्य कराया गया एवं उद्योग विभाग की योजनाओं की जानकारी दी गयी।
 
त्रिदिवसीय मेले के समापन के अवसर पर कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के 05 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र, आईटीआई के 05 विद्यार्थियों को टैबलेट का वितरण, पीएम स्वनिधि योजना के 03 लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, फैमिली आईडी-एक परिवार एक पहचान के 09 लाभार्थियों को फैमिली आईडी कार्ड का वितरण, जिला सेवायोजन कार्यालय के एक वर्षीय निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त सात लाभार्थियों को प्रमाण पत्र, रोजगार मेले में चयनित 10 लाभार्थियों को नियुक्ति पत्र,
 
खादी ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चयनित 10 लाभार्थियों को पॉप कॉर्न मशीन व पग मिल मशीन के 9 लाभार्थियों को माटीकला टूलकिट्स, प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के 10 लाभार्थियों को आवास के चाभी, नगर पालिका परिषद बेल्हा नगर क्षेत्रान्तर्गत स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति जनजागरूकता फैलाने के उत्कृष्ट योगदान हेतु 11 कर्मचारियों को पी0पी0 किट, मत्स्य विभाग द्वारा मुख्यमंत्री मत्स्य सम्पदा योजना के अन्तर्गत 05 लाभार्थियों को अनुदान राशि डीबीटी के प्रमाण पत्र, मनरेगा योजना के अन्तर्गत 100 दिवस का रोजगार प्राप्त कुल 32778 लाभार्थियों में से प्रतीक स्वरूप 10 श्रमिकों को प्रशस्ति पत्र का वितरण किया गया।
 
कार्यक्रम के नोडल परियोजना निदेशक डीआरडीए/प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी दयाराम यादव द्वारा कार्यक्रम को सकुशल सम्पन्न कराया गया। जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी प्रियंका सोनी द्वारा अवगत कराया गया कि सरकारी योजनाओं के लाभ के लिए लगभग 40 हजार कार्ड बनाया जा चुका है।कार्यक्रम के अन्त में सामूहिक राष्ट्रगान के साथ त्रिदिवसीय मेले का समापन किया गया।

About The Author

Post Comment

Comment List

No comments yet.

आपका शहर

सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की। सुप्रीम कोर्ट ने जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज करने की याचिका खारिज की।
सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार (28 मार्च) को दिल्ली हाईकोर्ट के जज जस्टिस यशवंत वर्मा के खिलाफ आधिकारिक परिसर में अवैध...

अंतर्राष्ट्रीय

कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा कालिकन धाम के गणेश देवतन पर शुरू हो रही भागवत कथा से पहले निकाली गई भव्य कलशयात्रा
रवि द्विवेदी रिंकू  संग्रामपुर,अमेठी। संग्रामपुर क्षेत्र के कालिकन धाम के पवित्र स्थान गणेश देवतन पर आज गुरूवार से श्रीमद्भागवत कथा...

Online Channel