उत्तर प्रदेश, देश का ग्रोथ इंजन जनपद सोनभद्र में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव का भब्य समापन
सूचना विभाग द्वारा लघु फिल्मों के माध्यम से उत्तर प्रदेश की विकास गाथा का किया प्रदर्शन एवं महाकुंभ पर आधारित डाकूमेन्ट्री फिल्म का किया गया प्रदर्शन

त्रिदिवसीय विकास महोत्सव के माध्यम से जन-जन को केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से किया जा रहा है लाभान्वित- विधायक घोरावल
अजीत सिंह ( ब्यूरो)
सोनभद्र / उत्तर प्रदेश -
घोरावल विधायक डॉ0 अनिल कुमार मौर्य ने उपस्थित जनमानस को सम्बोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के सफलता के 10 वर्ष और उत्तर प्रदेश सरकार के ऐतिहासिक 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में जनपद सोनभद्र में त्रिदिवसीय विकास महोत्सव में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को जन-जन को जागरूक करने के साथ ही विकासपरक योजनाओं से जोड़ने का कार्य भी जिला प्रशासन द्वारा लगायी गयी प्रदर्शनी के माध्यम से किया जा रहा है।
यह आयोजन उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में किया जा रहा है, जिसके माध्यम से जन-जन को केन्द्र सरकार के 10 वर्ष व प्रदेश सरकार के 8 वर्षों में किये गये कार्यों की जानकारी दी जा रही है, उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने कुम्भ के दिव्य भव्य आयोजन के साथ ही सुदृढ़ कानून व्यवस्था, अवस्थापना सुविधाओं के विकास, अन्नदाता किसान बन्धुओं के उत्थान का कार्य भी कर रही है और किसान बन्धुओं के आय में वृद्धि के लिए अनेक जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है।
सिंचाई के माध्यम से हर खेत को पानी उपलब्ध कराने का कार्य भी किया जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने कहा कि केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से जनमानस को जोड़ने का किया जा रहा है, विभिन्न योजनाओं से अब तक वंचित व्यक्तियों को सरकार द्वारा लाभान्वित करने का कार्य किया जा रहा है और उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य भी किया जा रहा है, जनपद सोनभद्र में पर्यटन की अपार संभावनाओं के साथ ही जनपद में बहुत ही प्राचीनतम मंदिर, देव स्थान, शिवालय स्थापित है।
यह जनपद ऊर्जा स्रोत का प्रमुख माध्यम है, यहां पर विद्युत उत्पादन कर देश व प्रदेश को विद्युत आपूर्ति किये जाने का कार्य किया जाता है, सरकार द्वारा सभी को अनाज, पोषित समाज के तहत प्रदेश के 15 करोड़ गरीब परिवारों को निःशुल्क खाद्यान्न उपलब्ध करा रही है, उज्ज्जवला योजना के माध्यम से 186 करोड़ से अधिक परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन की सुविधा भी उपलब्ध करा रही है।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख राबर्ट्सगंज केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इस मौके पर कार्यक्रम के समापन के अवसर पर जिलाधिकारी बी0एन0 सिंह ने उपस्थित जन मानस के सम्बोधित करते हुए कहा कि आज विकास महोत्सव का भव्य तरीके से समापन किया गया है। इस महोत्सव में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की संचालित योजनाओं से जन मानस को जोड़ने के साथ ही केन्द्र सरकार द्वारा 10 वर्षों में किय गये विकास व प्रदेश सरकार द्वारा 8 वर्षों में किये गये विकास को जनमानस को विकास की जानकारी देने का कार्य किया गया।
इस आयोजन में जिन अधिकारी, कर्मचारी ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया, वे सब बधाई के पात्र हैं, सभी के सामांजस्य से यह कार्यक्रम बेहतर ढंग से सम्पन्न हुआ, इसमें सूचना विभाग एवं सांस्कृतिक विभाग के माध्यम से सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति भी मनमोहक रहीं। उन्होंने कहा कि मीडिया बन्धुओं ने भी कार्यक्रम का बेहतर कवरेज करने का कार्य किया है।
इस अवसर पर राज्यमंत्री समाज कल्याण विभाग संजीव कुमार गौंड़ के प्रतिनिधि उमेश सिंह पटेल, संजीव तिवारी भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर विधायक घोरावल, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, भाजपा जिलाध्यक्ष नन्दलाल गुप्ता ने महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में सराहनीय कार्य करने वाली 11 महिलाओं को प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किये।इस दौरान 6 नामित आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को नियुक्ति प्रमाण-पत्र वितरण भी किया गया, स्वामी विवेकानन्द युवा सशक्तिकरण योजना के तहत टैबलेट वितरण भी किया गया।
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास के तहत इण्डियन बैंक, बैंक ऑफ बढ़ौदा, भारतीय स्टेट बैंक द्वारा 14 लाभार्थियों को 5 लाख रूपये .ऋण का चेक दिये, इसी तरह से उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 200 स्वयं सहायता समूह को 3 करोड़ रूपये का डेमो चेक प्रदान किया गया, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना के 6 लाभार्थियों को प्रमाण-पत्र दिया गया, बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा परिषदीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को निःशुल्क पुस्तकों का वितरण किया गया, 10 निपुण विद्यालयों के अध्यापिकाओं को भी प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी, जिला विकास अधिकारी हेमन्त सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, एल0डी0एम0 सोनभद्र, डी0सी0 मनरेगा रवीन्द्र वीर, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी सुधांशु शेखर शर्मा, जिला पूर्ति अधिकारी धू्रव गुप्ता, अपर जिला सूचना अधिकारी विनय कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।
About The Author
Related Posts
Post Comment
आपका शहर

अंतर्राष्ट्रीय

Online Channel

खबरें
शिक्षा
राज्य

Comment List